रालोद की मांग, सभी जगह हो कोरोना की मुफ्त जांच, सरकार की कार्यप्रणाली पर भी उठाएं सवाल

महात्मा गांधी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जहां तेजी से बढ़ते हुए 50 हजार के करीब जा पहुंचा है। वहीं विपक्ष ने योगी सरकार पर भी हमले तेज कर दिए हैं। रविवार को यूपी में कोरोना से सार्वधिक 2250 नए संक्रमितों का पता चला है। इस मुद्दे को लेकर राष्‍ट्रीय लोकदल ने सीधे तौर पर योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है।

राष्‍ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी ने आज अपने एक बयान में कहा है कि उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ ही स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था और सीमित संसाधन सरकार की पोल खोलने के लिए काफी है।कोरोना संक्रमितों को न बेड मिल रहा है और न ही भोजन। डाक्टरों और नर्सों के आभाव की बात भी सामने आयी है।

प्रदेश प्रवक्‍ता ने योगी सरकार से सवाल करते हुए आगे कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के मामले में अगर राजधानी लखनऊ में ऐसा हाल है तो प्रदेश के दूर-दराज के जिलों में क्‍या हाल होगा इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है।

सुरेंद्र त्रिवेदी ने उत्‍तर प्रदेश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी को लेकर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए मीडिया से कहा कि है कि लगभग पांच महीनों से यूपी के सीएम कोरोना से लडा़ई लड़ने की बात कह रहें लेकिन, कोरोना लगातार प्रदेश को अप्रत्याशित ढंग से अपनी चपेट में लेते हुए आगे बढ़ रहा और लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- UP में कोरोना के तेजी से फैलने का ग्राफ शेयर कर बोलीं प्रियंका, टेस्टिंग पर ध्यान न देन व आंकड़ों की बाजीगरी के चलते देखने को मिल रहा विकराल रूप

रालोद प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि अब योगी सरकार जनता को झूठे आश्‍वासन देकर इस महामारी से लड़ने का भरोसा दिला रही है। प्रदेश की जनता ने शासन और प्रशासन के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किया है। जनता ने लॉकडाउन और अनलॉक डाउन दोनों ही दशा में सरकार का साथ दिया है, लेकिन इसके बाद भी अगर नतीजा संतोषजनक नहीं है तो इसके लिए सीधे तौर पर शासन या प्रशासन ही जिम्‍मेदार है।

सुरेंद्र त्रिवदी ने अंत में सीएम से मांग करते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश जारी करें जिससे कि लोगों के जीवन से खिलवाड़ न हो साथ ही आम जनता से डर को दूर कर उसे जांच कराने के लिए प्रेरित किया जाय। सरकार द्वारा कोरोना जांच जनता के लिए सभी प्रयोगशालाओं में फ्री की जाय साथ ही कोविड अस्पतालों में मरीजों से सहानुभूतिपरक व्यवहार करना भी सुनिश्चित हो।

यह भी पढ़ें- सोमवार से लखनऊ के चार थाना क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन, DM ने जारी किया आदेश