IAS के बाद UP में सात IPS अफसरों का ट्रांसफर

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में आइएएस अफसरों के तबादले के बाद बुधवार को योगी सरकार ने सात आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। अचानक हुए आइपीएस अफसरों के ट्रांसफर से पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है। जारी लिस्ट के मुताबिक 2011 बैच के आइपीएस देव रंजन वर्मा को डीआइजी प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं 2013 बैच के आइपीएस डॉ. सतीश कुमार को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बनाया गया है, जबकि 2013 बैच के आइपीएस अभिजीत वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), जनपद मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही अतुल कुमार श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- UP में तीन कमिश्‍नर समेत 13 IAS अफसरों का तबादला, विजय विश्‍वास पंत बनें मंडलायुक्त लखनऊ

इसके अलावा ममता रानी चौधरी को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है। जबकि शैलेंद्र कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। इस दौरान त्रिगुण बिसेन को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- UP में 13 पीसीएस अफसरों का तबादला