यूपी में 11 IPS अफसरों को मिली तैनाती, जानें किसे दी गयी कहां की जिम्‍मेदारी

आइपीएस अफसर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में गुरुवार को 11 आइपीएस अफसरों की तैनाती की गयी है। 2018, 2019 और 2020 बैच के यह वह पुलिस अधिकारी हैं जो बीते 17 जुलाई से हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे थे। एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने आज आदेश जारी करते इन अफसरों को सात दिन के अवकाश के बाद कार्यभार संभालने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 14 IAS अफसरों का तबादला, आगरा, गाजीपुर, चंदौली, बाराबंकी व मथुरा समेत दस जिलों के बदले DM

तबादले के क्रम में आइपीएस अमित कुमावत को पुलिस कमिश्‍नरेट लखनऊ में एसीपी, चिराग जैन को एएसपी प्रयागराज, मानुष पारीक-एएसपी गोरखपुर, पाटिल निमिष दशरथ-एएसपी गाजियाबाद, पुनीत द्विवेदी-एएसपी अलीगढ़, शक्ति मोहन अवस्थी-एएसपी आजमगढ़, शिवा सिंह- एसीपी वाराणसी, श्रुति श्रीवास्तव-एसीपी कानपुर, अनुकृति शर्मा-एएसपी बुलंदशहर, आयुष विक्रम सिंह-एएसपी मुजफ्फरनगर और चंद्रकांत मीना को बरेली में एएसपी के पद पर भेजा गया है।

सात डीएसपी का भी हुआ तबादला

इसके अलावा आज सात डीएसपी के भी तबादले किए गए हैं। जितेंद्र कुमार प्रथम को शामली से बलिया, पवन कुमार द्वितीय को हापुड़ से बदायूं, अंकित कुमार प्रथम को जौनपुर से सुरक्षा मुख्यालय और दलवीर सिंह को पीटीएस जालौन से 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्घनगर स्थानांतरित किया गया है। तीन अन्य डीएसपी प्रीति देवी को बलिया से, ओजस्वी चावला को बदायूं से और जितेंद्र कुमार द्वितीय को सुरक्षा मुख्यालय से एटीएस में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में दस IPS व पांच IAS अधिकारियों का तबादला, कन्‍नौज के DM-SP पर गिरी गाज