आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में रविवार को कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए। जिसमें एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक केस की आरोपित अंजू कटियार को राजस्व परिषद में ओएसडी बनाया गया है। अभी तक अंजू कटियार आयोग में परीक्षा नियंत्रक थीं। मामले में आने के बाद वह निलंबित और गिरफ्तार हो गईं थीं। आठ माह जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर हैं। अब उन्हें यह पद दिया गया है।
साथ ही संजीव ओझा को एडीएम प्रयागराज मेला प्राधिकरण, महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को एमडी राज्य चीनी निगम मुंडेरवा, अरुण कुमार को एडीएम बदायूं, जबकि देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं के पद पर भेजा गया है। वहीं शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल, सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में 29 IAS का ट्रांसफर, प्रयागराज, आगरा व आजमगढ़ समेत 13 जिलों के बदले DM
इसके अलावा अजय कुमार तिवारी को सीआरओ प्रतापगढ़, भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल, रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल, प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल, शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल, जबकि राकेश कुमार गुप्ता को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल के पद पर तैनात किया गया है।