IIM के हॉस्‍टल में फंदे से लटकती मिली MBA के छात्र की लाश, छानबीन शुरू

आईआईएम
सोहन मुखर्जी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मडि़यांव इलाके में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के हॉस्‍टल में आज दोपहर एमबीए सेकेंड ईयर के छात्र की लाश फंदे से लटकती मिलने पर हड़कंप मच गया। हॉस्‍टल प्रशासन की ओर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मडि़यांव पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही छात्र की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता लगा रही है।

इंस्‍पेक्‍टर मडि़यांव राघवन कुमार सिंह ने बताया कि कोलकाता के जोधपुर कॉलोनी निवासी माहरेन्‍द्र मुखर्जी का 23 वर्षीय बेटा सोहन आईआईएम से एमबीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने के साथ ही वहीं के हॉस्‍टल के कमरा नंबर 71 में रह रहा था। आज दोस्‍त उसे बुलाने पहुंचे तो कमरे में पंखे के सहारे रस्‍सी के फंदे से उसकी लाश लटक रही थी। जिसके बाद वहीं के अधिकारी प्रेम प्रकाश ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

डॉग स्‍क्‍वॉएड व फिंगर प्रिन्‍ट एक्‍सपर्ट की टीम भी पहुंची मौके पर

मामला संदिग्‍ध लगने पर पुलिस के अलावा डॉग स्‍क्‍वॉएड व फिंगर प्रिन्‍ट एक्‍सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची। विशेषज्ञों की टीम ने अपने स्‍तर से भी घटनास्‍थल से सुराग जुटाएं हैं।

यह भी पढ़ें- पल्‍सर नहीं दिलाने पर बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छठी की छात्रा भी फंदे से झूली

नहीं मिला सुसाइड नोट, मोबाइल, लैपटॉप व डॉयरी में पुलिस ढूंढ रही मौत का राज

घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। कुछ इसे हत्‍या तो कुछ आत्‍महत्‍या करने का भी तर्क दे रहे थे। वहीं कमरा खंगालने के बाद भी पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इंस्‍पेक्‍टर के अनुसार छात्र का मोबाइल, लैपटॉप व डॉयरी कब्‍जे में लेकर जांच की जा रही है। साथ ही छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उसके परिजन कोलकाता से यहां आने के लिए निकल चुके हैं। उनके राजधानी पहुंचने पर पोस्‍टमॉर्टम कराया जाएगा। जिसके बाद ही छात्र की मौत का वास्‍तविक पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें- पूर्व कांग्रेसी सांसद के पौत्र ने लगाई फांसी, भाई को फोन कर पत्नी ने भी दी जान

आखिरी बार दो दिन पहले देखा गया था सोहन

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि सोहन को अन्‍य लोगों ने सोमवार को देखा था। उसी दिन सोहन ने दोस्‍तों के साथ खाना खाया था। इंस्‍पेक्‍टर के अनुसार शव देखने से भी लग रहा था कि छात्र की मौत कई घंटे पहले हुई होगी।

यह भी पढ़ें- फेल होने पर BA की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान