आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस की कमान संभालेंगे। शनिवार की शाम कांग्रेस की ओर से यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गयी है।
इस लिस्ट में पहला नाम राहुल गांधी, जबकि दूसरी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी का नाम है। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तीसरे नंबर पर है। वहीं कई पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद व विधायकों समेत सलीके से अपनी बात रखने व विरोधी दलों पर तीखा हमला बोलने के लिए पहचाने जाने वाले कांग्रेस के नेताओं को भी इस लिस्ट में जगह मिली है।
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने कि UP-MP व बिहार समेत इन राज्यों के उपचुनाव के तारीखों की घोषण, तीन व सात नवंबर को डाले जाएंगे वोट
राहुल, प्रियंका व लल्लू के अलावा उप चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, सांसद पीएल पुनिया, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, सांसद राजबब्बर, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ल, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, जानें किसे मिला कहां से टिकट
इसके साथ ही पूर्व एमएलसी विवेक बंसल, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, विधायक सोहेल अंसारी, कांग्रेस अल्संख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद, पूर्व सांसद राजा राम पाल, पूर्व सांसद राशिद अल्वी, पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद बीएल खाबरी, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व मंत्री आरके चौधरी, पूर्व विधायक इमरान मसूद, पूर्व विधायक अजय राय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, इमरान प्रतापगढ़ी एवं पूर्व सांसद राकेश सचान को भी कांग्रेस का स्टार प्रचारक घोषित किया गया है।