आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में हजरतगंज के मीराबाई मार्ग स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में आग लग गई। पांचवी मंजिल पर लगी आग की जानकारी फायर ब्रिगेड को उस समय दी गई जब आग पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सात गाडि़यों ने करीब तीन घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया। आग से पांचवीं मंजिल के तीन सेक्शन जलकर खाक हो गए। देर से सूचना देने की बात पर अभी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं। जिस समय आग लगी बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्यालय पहुंच चुके थे। हालांकि सभी को सकुशल बाहर निकला लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर मॉडन कंट्रोल रूप ने वाणिज्य कर भवन में आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। कुछ ही देर में हजरतगंज फायर स्टेशन की गाडि़यां और सीएफओ मौके पर पहुंचते तब तक आग पांचवीं मंजिल के लिफ्ट विंग में पूरी तरह फैल चुकी थी।
यह भी पढ़ें- प्रयोग के दौरान जीएसआई भवन में लगी आग, लाखों का नुकसान
आग की भयावहता को देखते हुए चौक, इंदिरानगर और गोमतीनगर फायर स्टेशन की गाडि़यों को भी मौके पर लगाया गया। सुबह करीब दस बजे मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने लगभग एक बजे आग पर काबू पाया। आग से पांचवी तल पर एडिश्नल कमिश्नर के लिए बने सेक्शन 14, 15 और 16 पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुके थे। इन सेक्शन में बड़ी संख्या में फाइलों से भरी अलमारियों रखी हुई थी। अलमारियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से भी फायर कर्मी अंदर नहीं जा पा रहे थे। बाद में अलमारियों को गिराकर जवान भीतर पहुंच सके।
फॉयर फाइटिंग सिस्टम नहीं कर रहे थे काम
बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम लगे होने के बाद भी आग लगने पर काम नहीं आए। कहा जा रहा है रख-रखाव के आभाव में पूरा सिस्टम लगभग बेकार हो चुका था। मौके पर आग से जूझ रहे सीएफओ ने माना कि अगर फॉयर फाइटिंग सिस्टम सहीं होते यह हाल नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हमारी टीम पहुंचती उससे पहले ही आग फैल चुकी थी। आग लगने के करीब एक घंटे बाद फॉयर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई थी।
आग के कारण पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है, आग शॉर्टसर्किट से लगी है या फिर किसी साजिश का हिस्सा है सीएफओ ने इसपर भी जांच के बाद ही जवाब देने को कहा।
यह भी पढ़ें- लाशों के लिए मुर्दा हुआ KGMU प्रशासन, 20 महीने में सड़ चुके हैं 3 हजार शव