आरयू वेब टीम।
रविवार को पड़ने वाली दीवाली पर इंडिया की क्रिकेट टीम ने देशवासिायों को जीत का गिफ्ट देकर धूम-धड़ाका करने का एक और बहाना दे दिया। आज टीम ने न्यूजीलैंड को पांचवां मैच हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। 270 रन का लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की टीम फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा के पंजे में फंसकर 23.1 ओवर में मात्र 79 बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। अमित ने छह ओवरों में 18 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके साथ ही अन्य गेंदबाजों ने अमित का बेहतरीन साथ देकर न्यूजीलैंड के एतिहासिक सपने पर पानी फेर दिया।
पहले ही ओवर से गिरने लगे थे विरोधियों के विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदेशी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर उमेश ने मार्टिन गुप्टिल को शून्य पर बोल्ड कर दिया। इसके थोड़े रंग में दिख रहे टॉम लाथम 19 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने कैच ऑउट करा दिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने आज असहाय दिख रहे थे। यही वजह रही कि पहले ओवर से विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह पूरी टीम के पवेलियन जाने के बाद ही खत्म हुआ।
इंडिया ने धीरी, पर की थी ठोस शुरूआत
टास जीतकर बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया की शुरूआत थोड़ी धीरी लेकिन सधी हुई रही। आउट ऑफ फार्म चल रहे रोहित शर्मा का बल्ला सही समय पर रौ में लौटा। रोहित ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 70 जबकि विराट कोहली ने समझदारी भरी पारी खेलते हुए 76 गेंदों पर 65 रन बनाए। जबकि कप्तान धोनी 41 रन की पारी खेलकर एलबीडब्लूय हो गए। इसके अलावा केदार जाधव ने अंतिम ओरवरों में 37 गेंदों पर 39 रन का स्कोर बनाकर टीम के स्कोर की मजबूती बढ़ाई।