इंडिया-न्यूलीलैंड के बीच T-20 मैच से पहले लखनऊ कमिश्‍नर ने किया इकाना स्टेडियम का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

इंडिया-न्यूलीलैंड
स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंची कमिश्नर साथ में अन्य अधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रविवार को इकाना में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को कमिश्‍नर मंडलायुक्त रोशन जैकब ने निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्‍नर ने हेलीपैड, पार्किंग, स्टेडियम ग्राउंड, ड्रेसिंग रूम सहित सम्पूर्ण बाहरी व आंतरिक परिसर की तैयारियों को अच्‍छी तरह से देखा। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्टेडियम के कैंपस में स्थाई हेलीपैड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि मैच के दौरान कोई भी अव्यवस्था नहीं होना चाहिए।

साथ ही कमिश्‍नर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मैच के दौरान एक मिनट के लिए भी बिजली न कटे, इसको लिए भी पूरी तैयारी कर ली जाए। लेसा के अधिकारियों से कहा कि इसको पूरी तरह से चेक किया जाए, जिससे कि कोई गड़बड़ी न हो पाए। इसके अलावा इकाना स्टेडियम के बगल में खराब पड़ी सड़क को भी बनवाने का निर्देश देते हुए कहा कि स्टेडियम के पीछे पड़े हुए अव्यवस्थित मार्ग को व्यवस्थित कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें- औचक निरीक्षण कर रोशन जैकब का अधिकारियों को निर्देश, सभी गलियों में कराएं फॉगिंग

साथ ही वहां से गाड़ियों का आवागमन और पार्किंग व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्टेडियम में मेडिकल कैम्प व एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करा लिया जाए। नाइट शिफ्ट में होने वाले इस मैच की पूरी तैयारियों को लेकर हुए दौरे में कमिश्‍नर के साथ डीएम सूर्यपाल गंगवार, एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी उनके साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ को मिली इंडिया-न्यूजीलैंड T-20 मैच की मेजबानी, इकाना स्टेडियम में होगा मुकाबला, BCCI ने जारी किया शेड्यूल