आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एयरपोर्ट अथॉरिटी को पता चला कि इंडिगो फ्लाट की इमरजेंसी लैंडिंग होने वाली है। इस दौरान पूरे एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया गया। जिसके बाद सुबह 9:50 बजे दिल्ली से बागडोगरा जा रहे इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग अमौसी एयरपोर्ट पर कराई गई, जोकि विमान में एक सैन्य अधिकारी की तबियत अचानक बिगड़ने के कारण हुई।
यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा गया तस्कर, ट्रॉली बैग में इस तरह छिपाकर लाया था 38 लाख का सोना
विमान के उतरते ही आनन-फानन एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत पहले से बेहतर है। दिल्ली से बागडोगरा के लिए इंडिगो की 6ई 5023 शुक्रवार सुबह 7:41 बजे दिल्ली से रवाना हुई थी। फ्लाइट लखनऊ से कुछ आगे पहुंची ही थी कि एक अधिकारी की तबियत बिगड़ गई। पायलट ने तत्काल एटीसी लखनऊ को इसकी सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की बात कही।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की एंबुलेंस मौके पर भेज दी गई, जबकि एयरपोर्ट प्रशासन अधिकारियों की टीम भी पहले ही रनवे पर पहुंच गई। बीमार यात्री को एंबुलेंस से 9:50 बजे ले जाया गया। इसके बाद एयरपोर्ट के बाहर यूपी 108 सेवा की एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया।