आरयू वेब टीम। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री और ‘भारत रत्न’ इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा एलओपी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर शक्ति स्थल पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर बुधवार को उनके साहसिक फैसलों को याद करते हुए कहा कि पूर्व पीएम के मजबूत नेतृत्व ने आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण किया।
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्टकर कहा, ”उनकी जयंती पर, हम इंदिरा के निडर नेतृत्व, निर्णायक दूरदर्शिता और भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं। हरित क्रांति से लेकर बांग्लादेश की मुक्ति तक, उनके साहसिक नेतृत्व ने एक मजबूत, आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण किया, जिसने किसी भी महाशक्ति के आगे घुटने नहीं टेके।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “श्रीमती इंदिरा गांधी का अनुकरणीय और गतिशील नेतृत्व, जिसमें उन्होंने अपार राजनीतिक साहस का परिचय दिया, सदैव प्रेरणादायी रहेगा। लोक सेवा के प्रति उनका अटूट संकल्प और जीवन भर का समर्पण भारत की प्रगति की यात्रा पर एक अमिट छाप छोड़ गया है। “राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान कोटि-कोटि नमन का पात्र है। उनकी जयंती पर, हम उनकी चिरस्थायी विरासत को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत के लिए निडर होकर फैसले लेने और हर परिस्थिति में देशहित को प्रथम रखने की प्रेरणा मुझे दादी से ही मिली है। उनका साहस, देशभक्ति और नैतिकता आज भी मुझे अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े होने का हौसला देती हैं
वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एक्स पोस्ट में कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। उन्होंने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और निर्णय शक्ति के बल पर न केवल भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि अपने नेतृत्व से अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर एक सशक्त पहचान दिलाई। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान और राष्ट्रहित के प्रति उनका समर्पण सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।”
साथ ही कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पोस्ट में लिखा, “युद्ध के मैदान से लेकर अंतरिक्ष तक देश के साहस और शक्ति का लोहा मनवाने वाली नेता, दुनिया का भूगोल और हिंदुस्तान की तकदीर बदलने वाली ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी की जयंती पर कोटि कोटि नमन। इंदिरा गांधी जी एक आदर्श हैं- साहस, संकल्प, समर्पण और देश के लिए अमर बलिदान का।”
यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की कीमत इंदिरा गांधी को जान देकर पड़ी चुकानी, चिदंबरम का बड़ा बयान
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पोस्ट में कहा कि, “इंदिरा गांधी साहस का दूसरा नाम थीं। उनका हर फैसला देश के हित की सोच से जुड़ा होता था। गरीबों के भले के लिए उनकी लगन हमेशा साफ दिखती थी। बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके उन्होंने देश की आर्थिक ताकत लोगों के हाथ में दी और आम परिवारों को सुरक्षा का भरोसा दिया। हर राज्य और हर समुदाय को उनका हक मिले, इसके लिए उन्होंने हमेशा बराबरी और न्याय की राह चुनी।
इतना ही नहीं “देश की सुरक्षा की बात आई तो, 1971 में पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटकर उन्होंने न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि दुनिया के सामने देश की असली ताकत भी दिखा दी। इंदिरा गांधी की जयंती पर हम उन्हें श्रद्धा से नमन करते हैं। उनका साहस, उनका काम और देश के लिए उनका समर्पण आज भी हमें ईमानदारी, हिम्मत और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”




















