आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया। शहर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से करीब 50 श्रद्धालु उसमें गिर गए। रात तक एनडीआरएफ व अन्य टीमें लोगों को बावड़ी से निकालने में लगी थीं। अधिकारियों ने बताया कि पटेल नगर के मंदिर में हुए हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। इस हादसे में कम से कम 14 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैै, जबकि अस्पताल में भर्ती कराए गए कई घायलों की हालत गंभीर है।
प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ सहन नहीं कर सकी और ढह गई। इंदौर पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास किया गया।
वहीं रात में डीएम इंदौर इलैया राजा टी ने मीडिया को बताया कि हादसे में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना की लगातार निगरानी की जा रही है। एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती घायलों में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।
वहीं इससे पहले शाम को एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं। 19 लोगों को जिंदा बचाया गया है। बचाए गए श्रद्धालुओं में कुछ की हालत गंभीर है।
यही पढ़ें- अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा के दौरान भगदड़, कई घायल, पांच भर्ती, महिला की हालत चिंताजनक
वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं।