मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हादसा, भगदड़ में महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

मंदिर में भगदड़

आरयू वेब टीम। मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में जन्‍माष्‍टमी की मंगला आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक नोएडा की रहने वाली महिला बताई जा रही। जानकारी के मुताबिक, हादसे की वजह दर्शन के दौरान फैली अव्यवस्था को बताया जा रहा। जिसकी वजह से भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि बीती रात जन्‍माष्‍टमी की वजह से बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी, लेकिन मंदिर प्रशासन के लोग वीआईपी लोगों को दर्शन करवा रहे थे। इस भारी भीड़ का बोझ प्रशासनिक अमला संभाल नहीं पाया और भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल हुए है, जिसमें से कुछ लोगों का अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह से थोड़े समय के लिए बांके-बिहार के दर्शन रोक दिये गए थे, हालांकि बाद में दर्शन फिर से शुरू हो गए।

यह भी पढ़ें- साल के पहले दिन वैष्णो देवी में बड़ा हादसा, भीड़ की भगदड़ से 12 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

वहीं इस संबंध में मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में काफी श्रद्धालु मौजूद थे। भीड़ के कारण लोगों की तबियत बिगड़ी जिसमें एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालू की मौत हो गई है। कई लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है।

इस हादसे को लेकर स्थानीय स्तर पर कई तरह की बातें हो रही हैं। जिसमें मंगल आरती के दौरान पैसे लेकर वीआईपी एंट्री के माध्यम से दर्शन कराने का भी एंगल है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या जा रही ट्रैवलर की कंटेनर से भिड़त, तीन महिलाओं समेत सात श्रद्धालुओं की मौत, नौ घायल