आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कमीशनखोरी के एक मामले में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी के सीनियर आइएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को सीएम योगी ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एक उद्यमी की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर बिचौलिए को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीएम की इस बड़ी कार्रवाई से कमीशनखोरी में डूबे लखनऊ से लेकर प्रदेशभर में तैनात अफसरों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल औद्योगिक विकास विभाग के सचिव और इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश 2006 बैच के आइएएस अफसर हैं। उनपर ये कार्रवाई सोलर इंडस्ट्री लगाने के लिए इन्वेस्ट यूपी योजना के तहत एक सोलर कंपनी के निवेश की अनुमति देने के लिए पांच प्रतिशत रिश्वत मांगने के आरोपों के तहत हुई है। लखनऊ के पूर्व डीएम व पूर्व एलडीए वीसी पर आरोप है कि सेल सोलर नाम की कंपनी की फाइल पास करने के लिए अभिषेक प्रकाश ने जैन नामक एक प्राइवेट व्यक्ति से कंपनी के मालिक से मिलने को कहा, उस जैन नामक व्यक्ति ने काम कराने के एवज में कंपनी से पांच फीसदी का कट मांगा जिससे इनकार करने पर कंपनी के आवेदन को नियमों के विरुद्ध जाकर उलझाया गया। इसकी पुष्टि होने पर अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड किया गया।
यह भी पढ़ें- अभिषेक प्रकाश ने संभाला DM का चार्ज, लखनऊ को बेहतर बनाने की लिए बताई प्राथमिकताएं
इस संबंध में सोलर ऊर्जा से संबंधित पुर्जे बनाने और संयंत्र बनाने वाली कंपनी के विश्वजीत दत्त ने शिकायत में कहा है कि उनका ग्रुप उत्तर प्रदेश में इकाई की स्थापना करना चाहता है। इसके लिए उसने इन्वेस्ट यूपी के कार्यालय के साथ ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा था। इसके संबंध में मूल्यांकन समिति की बैठक हुई थी। उनके प्रकरण के विचार से पूर्व इन्वेस्ट यूपी के बड़े अधिकारी ने एक प्राइवेट व्यक्ति निकांत जैन का नंबर देते हुए कहा कि उससे बात कर लीजिए। वह यदि कहेगा तो आपका मामला एम्पावर्ड कमेटी और कैबिनेट से तुरंत मंजूर कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- DM की बड़ी कार्रवाई, गेट बंद करा LDA का किया औचक निरीक्षण, छह कर्मचारियों को भिजवाया थाने, कर्मियों समेत प्रापर्टी डीलर पर भी दर्ज कराई FIR
विश्वजीत का यह भी कहना है कि निकांत ने कहा कि आप और आपके मालिक जितना भी प्रयास कर लें, उन्हें आना तो उनके ही पास पड़ेगा, तभी काम हो पाएगा नहीं तो काम नहीं हो पाएगा। उनके मालिक इस प्रोजेक्ट को किसी दूसरे स्टेट में भी ले जा सकते हैं, ऐसे में मेरा अनुरोध है कि इन लोगों पर कार्रवाई कर हमारे प्रोजेक्ट को स्वीकृत करने की कृपा करें।
यह भी पढ़ें- अब LDA के इंजीनियर बेचेंगे फ्लैट, VC अभिषेक प्रकाश ने ट्रेनर बन, दिए टिप्स व टारगेट
मालूम हो कि अभिषेक प्रकाश लखीमपुर खीरी, बरेली, हमीरपुर और लखनऊ के डीएम रह चुके हैं। साथ ही एलडीए उपाध्यक्ष, स्पेशल सेक्रेटरी होम डिपार्टमेंट, मेरठ में एमडी वेस्टर्न इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट, डायरेक्टर नेडा, स्पेशल सेक्रेटरी यूपी मेडिकल, हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर डिपार्टमेंट के महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।