अब LDA के इंजीनियर बेचेंगे फ्लैट, VC अभिषेक प्रकाश ने ट्रेनर बन, दिए टिप्‍स व टारगेट

इंजीनियर बेचेंगे फ्लैट
कार्यशाला में हिस्सा लेते एलडीए के इंजीनियर व अधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आर्थिक संकट झेल रहे एलडीए को उबारने व सालों से ग्राहकों का इंतजार कर रहे अरबों रुपए की कीमत वाले करीब चार हजार फ्लैट को अब एलडीए के ही इंजीनियर प्राइवेट बिल्‍डरों की स्‍टाइल में बेचते नजर आएंगे।

बुधवार को डीएम लखनऊ व एलडीए उपाध्‍यक्ष अभिषेक प्रकाश ने खुद ट्रेनर की भूमिका संभालते हुए एलडीए के इंजीनियरों को न सिर्फ फ्लैट बेचने में काम आने वाली जरूरी टिप्‍स दी, बल्कि जेई, एई व अधिशासी अभियंता को कितने-कितने फ्लैट बेचने है, इसका टारगेट भी तय कर दिया।

आज शाम गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान (आइजीपी) में आयोजित कार्यशाला में एलडीए उपाध्‍यक्ष ने टारगेट पूरा करने वाले इंजीनियरों को जहां सम्‍मानित करने की बात कही है। वहीं फ्लैट बिक्री में असमर्थ अभियंताओं की जवाबदेही भी तय करने को कहा है।

जेई 25, एई 35, एक्‍सईएन बेचेंगे 50 फ्लैट

एलडीए उपाध्‍यक्ष ने कार्यशाला में ही इंजीनियरों द्वारा बेचे जाने वाले फ्लैटों की संख्‍या को फाइनल करते हुए कहा है कि जेई 25, एई 35, जबकि अधिाशासी अभियंता 50-50 फ्लैट बेचेंगे।

रोज होगी मॉनिटरिंग, उपाध्‍यक्ष मांगेंगे जवाब

एलडीए उपाध्‍यक्ष ने कहा कि फ्लैटों की बिक्री के लक्ष्य की हर दिन मॉनिटरिंग भी की जाएगी। जिसके लिए क्लियर डैशबोर्ड सिस्टम स्थापित किया गया है। जिस इंजीनियर की लगातार दो दिनों तक बुकिंग की संख्‍या जीरो रहेगी, उसके नाम के आगे फ्लैग रेस कर दिया जाएगा और लगातार चार दिन तक बुकिंग शून्‍य रहने पर उसको बिक्री में आ रही समस्‍याओं को उनके सामने आकर बताना होगा।

टारगेट से बेहतर करने वाले को मिलेगा सम्‍मान व अवॉर्ड

अभिषेक प्रकाश ने फ्लैट बिक्री के तय टारगेट से बेहतर प्रदर्शन करने वालों को इनाम व सम्‍मान दिए जाने की बात भी आज कार्यशाला में कही है। वीसी के अनुसार जो भी इंजीनियर शत प्रतिशत से अधिक लक्ष्य पूरा करेंगे उन्‍हें सम्‍मान के साथ स्‍पेशल ईनाम, विशेष इंट्री व ‘इम्पलाई ऑफ दी मन्थ” का अवार्ड दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अब खाली पड़े फ्लैट व दुकानों के दामों में लाखों रुपए की कमी कर बेचेगा LDA, बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

नीचे देखें कार्यशाला में वीसी ने फ्लैट बेचने के लिए इंजीनियरों को दिए कौन-कौन सी टिप्‍स व निर्देश-

  • प्राइवेट व कॉरपोरेट अपार्टमेंट्स की तरह एलडीए के अपार्टमेंट्स के अंदर व उसके आसपास भी सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
  • किसी अप्रोच रोड पर किसी तरह का अतिक्रमण है तो उसे हटवाएं।
  • ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपार्टमेंट्स परिसर में तुलसी, गिलोय व अन्य पौधों को लगाकर हर्बल पार्क का निर्माण कराएं।
  • फ्लैट बुक करने के लिए अगामी पांच दिनों में सिंगल विंडो सिस्‍टम व्‍यवस्‍था लागू की जाए, जिससे कि ग्राहकों को भटकना नहीं पड़े। विंडो पर ही अपार्टमेंट से संबंधित बुकलेट, खाली फ्लैटों की सूची व होम लोन कराने आदि जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
  • इसके अलावा सभी अपार्टमेंट की साइट पर सैंपल के तौर पर एक-एक पूरी तरह तैयार किए जाएं। जिससे कि ग्राहकों फ्लैट की सही स्थिति का आंकलन लग सके।
  • साथ ही उपाध्‍यक्ष ने फ्लैटों की बिक्री के लिए पर्याप्त रूप से प्रचार व प्रसार कराने का भी निर्देश देते हुए कहा है कि इसके लिए हर क्षेत्र में एक-एक टीम बनाएं। ये टीमें प्रचार सामग्री जरिए लोगों को एलडीए के फ्लैट्स की विशेषता बताएंगी।

यह भी पढ़ें-  औचक निरीक्षण के बाद LDA की व्‍यवस्‍था पटरी पर लाने को DM ने आधी रात तक की अफसरों के साथ बैठक, दिए ये खास निर्देश

बताते चलें कि एलडीए वीसी की मंशा के अनुरूप काम हुआ तो और एलडीए के खजाने में काफी बढ़ोतरी होने के साथ ही पूर्व के इंजीनियरों की लापरवाही व कमीशनखोरी के चलते प्राइवेट बिल्‍डर से काफी अधिक कीमत में तैयार हुए इन फ्लैटों को कंडम होने से पहले आवंटी भी मिल जाएगा।

कार्यशाला में चीफ इंजीनियर इंदूशेखर सिंह, ओएसडी डीके सिंह के अलावा एलडीए के सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अवर अभियंता मौजूद रहें।