#COVID19: कर्नाटक में आज से दो जनवरी तक नाइट कर्फ्यू, रात दस से सुबह छह बजे तक रहेगी पाबंदी

नाइट कर्फ्यू
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा। वहीं अब ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते भारत अलर्ट मोड पर आ गया है। इसे लेकर कर्नाटक सरकार भी सतर्क हो गई है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक सरकार ने भी राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने कि घोषणा की है। कर्फ्यू आज यानी बुधवार (23 दिसंबर) से दो जनवरी तक लागू रहेगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान करते हुए कहा कि ये नाइट कर्फ्यू रात दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। इसके साथ ही क्रिसमस और नए साल के जश्‍न को लेकर भी कर्नाटक सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। विदेश से आने वाले यात्रियों को अब आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी। वहीं कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद सरकार ने ब्रिटेन, डेनमार्क और नीदरलैंड से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारेंटाइन रहना अनिवार्य कर दिया है।

यह भी पढ़ें- नाइट कर्फ्यू तोड़कर क्‍लब में पार्टी कर रहे सुरेश रैना व गुरु रंधावा सहित 34 लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने किया केस दर्ज

इससे पहले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा था कि अभी राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमें पता चला है कि चेन्नई में ब्रिटेन से पहुंचा एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है। हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की एयरपोर्ट पर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा था कि सभी आवश्यक एहतियात बरते गए हैं और कर्नाटक में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- #COVID19: हिमाचल के चार जिलों में लगेगा नाइट कर्फ्यू, 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान