IPL 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, 22 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट

आरयू वेब टीम। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है, हालांकि आइपीएल के शुरुआती 17 दिनों का ही शेड्यूल रिलीज किया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी और पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित होगा। ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। फिलहाल बोर्ड की तरफ से 17 दिनों का ही शेड्यूल जारी किया गया है। 22 मार्च से सात अप्रैल तक की तारीखें सामने आई हैं। असल में, इस साल भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अब बीसीसीआइ बचे हुए शेड्यूल को लोकसभा चुनाव की तारीखों के आने के बाद ही जारी करेगा।

यह भी पढ़ें- शहरुख की टीम KKR की IPL में फिर कप्‍तानी संभालेंगे श्रेयस अय्यर

आइपीएल 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लिया और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया। तभी से हर फैन इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में दोनों टीमों की टक्कर का इंतजार कर रहे हैं। आइपीएल 2024 में 24 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जिसकी स्ट्रीमिंग 6.30 बजे से ही शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- आठ साल बाद जिम्बाब्वे में T-20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया ऐलान