आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रहने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग और विराट कोहली की बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स, दोनों का जलवा लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बिखरेगा।
पहली बार ऋषभ पंत की कप्तानी में एक अप्रैल से 18 मई के बीच आईपीएल के सात मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग बॉडी की ओर से आइपीएल का शेड्यूल रविवार को जारी किया गया, जिसमें ये घोषणा की गई है। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भरने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को खरीदा, बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी
दरअसल पिछले दो वर्षों की तरह, एलएसजी अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सात घरेलू मैच खेलेगा। इनमें से मुंबई इंडियंस (एमआई), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ तीन हाई-वोल्टेज मुकाबले खेले जाएंगे ।
लखनऊ में होने वाले मैच की डेट
तारीख – मैच
01 अप्रैल – एलएसजी बनाम पंजाब किंग्स
04 अप्रैल – एलएसजी बनाम मुंबई इंडियंस
12 अप्रैल – एलएसजी बनाम गुजरात टाइटंस
14 अप्रैल – एलएसजी बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स
22 अप्रैल – एलएसजी बनाम दिल्ली कैपिटल
09 मई – एलएसजी बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
18 मई – एलएसजी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद।