IPL इतिहास की बड़ी ट्रेड डील का ऐलान, रवीद्र जडेजा-सैम कुरेन हुए RR के तो संजू की CSK में एंट्री 

ट्रेड डील

आरयू वेब टीम। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) व राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा व सैम कुरेन को लेकर ट्रेड डील फाइनल हो गई। दोनों फ्रैंचाइजी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने रवींद्र जडेजा को 14 करोड़ रुपये खरीदा है तो सैम कुरेन को 2.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि सीएसके ने संजू सैमसन के लिए 18 करोड़ में डील तय की है। दोनों ही टीमों के लिए ये शानदार सौदा माना जा रहा है। शायद आइपीएल इतिहास का अब तक का ये सबसे बड़ी ट्रेडिंग है।

दरअसल जडेजा यकीनन भारत और विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं। अब वह राजस्‍थान की कप्‍तानी करते नजर आ सकते हैं। वहीं, सैमसन भविष्‍य में सीएसके की कर सकते हैं। वरिष्ठ ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा एक सफल ट्रेड के बाद आगामी आइपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। सीएसके के लिए 12 सीजन खेल चुके जडेजा लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 250 से ज्यादा मैच खेले हैं। ट्रेड एग्रीमेंट के तहत उनकी लीग फीस 18 करोड़ रुपये से घटाकर 14 करोड़ रुपये कर दी गई है।

वहीं राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान और भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन अब अपनी मौजूदा 18 करोड़ रुपये की लीग फीस पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का प्रतिनिधित्व करेंगे। लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक सैमसन ने 177 आइपीएल मैच खेले हैं। सीएसके उनके करियर की सिर्फ तीसरी फ्रैंचाइजी होगी। 2013 में आइपीएल में पदार्पण करने के बाद से इस सीनियर खिलाड़ी ने दो सीजन 2016 और 2017 को छोड़कर सभी सीजन में आरआर का प्रतिनिधित्व किया है, जब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन एक सफल ट्रेड के बाद अपनी मौजूदा लीग फीस 2.4 करोड़ रुपये पर चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो जाएंगे। 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 64 आइपीएल मैच खेले हैं और आरआर उनकी तीसरी फ्रैंचाइजी होगी। इससे पहले वे 2019, 2023 और 2024 में पंजाब किंग्स और अन्य सीजन में सीएसके  का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, मुख्य कोच का कार्यकाल पूरा

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ट्रेड प्रक्रिया शुरू होने से पहले दोनों ने बात की थी और दोनों इस बात पर सहमत थे कि यह कदम सभी के हित में है। जडेजा इसी साल दिसंबर में 37 साल के हो जाएंगे। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। नूर अहमद के टीम में होने के कारण इस बात पर भी विचार-विमर्श किया गया कि ऐसी स्थिति बन सकती है कि जडेजा को प्‍लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है, शायद वह इस बात को पसंद नहीं करेंगे। ये भी चर्चा हुई कि चेपॉक अब स्पिन के अनुकूल मैदान नहीं रहा।

बता दें कि सैमसन चेपॉक में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उनके आंकड़े इस प्रकार हैं। 2015 में 17 गेंदों पर 29, 2019 में दस गेंदों पर 8, 2023 में दो गेंदों पर 0, 2024 में 19 गेंदों पर 15 और 2024 में 11 गेंदों पर दस रन। उनके पांच पारियों में कुल 59 रन हैं तो 11.8 के औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से आए हैं।

यह भी पढ़ें- 16 साल बाद क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने IPL से लिया संन्यास