IRS संजय मिश्रा बनें प्रवर्तन निदेशालय के अंतरिम निदेशक, तीन माह का होगा कार्यकाल

ईडी

आरयू वेब टीम। 

भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) के अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अंतरिम निदेशक के तौर पर नियुक्‍त किया गया है। एक शासकीय आदेश में आज यह जानकारी मीडिया को दी गई है।

आयकर कैडर के 1984 बैच के आइआरएस अधिकारी संजय मिश्रा को एजेंसी में प्रधान विशेष निदेशक नियुक्‍त किया गया है और उन्हें तीन महीने के लिए ईडी निदेशक का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। संजय मिश्रा करनाल सिंह का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल कल (रविवार) समाप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें- मनी लांडरिंग: ED ने एनोस एक्का की 50 करोड़ की संपत्ति को किया सील

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस समय दिल्ली में मुख्य आयकर आयुक्‍त के रूप में कार्यरत संजय मिश्रा, मोदी सरकार में अतिरिक्‍त सचिव की सूची में शामिल नहीं थे और इसलिए उन्हें अतिरिक्‍त प्रभार के साथ ईडी का निदेशक बनाया गया है।

साथ ही ये भी उम्‍मीद जतायी जा रही है कि उन्हें जल्द ही सूची में शामिल कर लिया जाएगा और इसके बाद वह पूरी तरह ईडी प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। ईडी निदेशक का पद केंद्र सरकार में अतिरिक्‍त सचिव रैंक के पद के बराबर होता है।

यह भी पढ़ें- कालेधन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 300 से अधिक फर्जी कंपनियों पर छापेमारी

बताते चलें कि काले धन पर रोक लगाने के लिए ईडी देश में दो प्रमुख कानूनों को लागू करती है। जिसमें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) और विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) शामिल हैं।