पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के केस में महिला यूट्यूबर व छात्र गिरफ्तार, पुलिस ने रिमांड पर लिया

महिला यूट्यूबर
महिला यूट्यूबर ज्योति रानी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी भेजने के आरोप में पुलिस ने महिला यूट्यूबर को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया है। हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर ले लिया। इस महिला यूट्यूबर का नाम ज्योति मल्होत्रा है। जिसपर आरोप है कि वह पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने का काम कर रही थी और ये पाकिस्तान इंटेलिजेंस एजेंसी आइएसआइ के संपर्क में थी।

दरअसल महिला यूट्यूबर साल 2023 में अपने यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जो” के शूट के सिलसिले में पाकिस्तान गई थी। जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तान एंबेसी के एक अधिकारी से हुई। इसी अधिकारी ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के आइएसआइ के अधिकारियों से मिलवाया। जिसके बाद वह लगातार भारत विरोधी जानकारियां पाकिस्तान को भेज रही थी। यूट्यूबर ज्योति के यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जो” पर तीन लाख 77 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। वे अक्सर देश के बाहर अपने वीडियो ब्लॉग्स के लिए जाते रहती है, लेकिन जब ये पाकिस्तान गई तो इसने आइएसआइ से ही संपर्क बना लिए और उनके अधिकारियों को भारत की खुफिया जानकारी देने का काम करने लगी। यूट्यूबर ज्योति जब पाकिस्तान गई थी, उस वक्त का वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है।

दूसरी ओर हरियाणा के कैथल के एक गांव के एक छात्र को हाल ही में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सेना और इंटर- सर्विसेज इंटेलिजेंस (आइएसआइ) को कथित तौर पर सूचना देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान 25 वर्षीय देवेंद्र ढिल्लों के रूप में हुई, जो मस्तगढ़ चीका गांव का निवासी है।

यह भी पढ़ें- देश की गोपनीय सूचनाओं को पाकिस्तान में लीक कर रहा वायुसेना का जवान देवेंद्र गिरफ्तार

डीएसपी कैथल वीरभान ने बताया कि, “कैथल की जिला पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर हमारे विशेष जासूस स्टाफ ने मस्तगढ़ चीका गांव निवासी नरवल सिंह के बेटे देवेंद्र को गिरफ्तार किया।” पुलिस ने देवेंद्र को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के संपर्क में था। पाकिस्तान से लौटने के बाद देवेंद्र ने अपने दोस्तों के साथ बातचीत में देश की तारीफ की। वह पटियाला के खालसा कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष का छात्र है। बताया जाता है कि वह कुछ समय पहले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के संपर्क में आया और भारत के खिलाफ जासूसी करने लगा। उसका परिवार मस्तगढ़ गांव में रहता है और खेतीबाड़ी करता है। घर में उसके माता-पिता, दादी, बहन और खुद देवेंद्र शामिल हैं।

ISI तक पहुंचाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारियां

मामले को लेकर आगे कैथल डीएसपी वीरभान ने बताया कि, “देवेंद्र को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद की जानकारी उस एजेंसी को देता था और समय-समय पर पाकिस्तानी सेना और आईएसआई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी भी देता था। साइबर थाने का हमारा स्टाफ उसके पास मिले डिवाइस की गहन जांच कर रहा है। सच्चाई जो भी सामने आएगी, उसके अनुसार कानून का पालन किया जाएगा।”

युवक के खिलाफ मामला दर्ज 

देवेंद्र पिछले कुछ समय से फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट कर रहा था। शुरुआत में उसकी गिरफ्तारी हथियारों में रुचि के मामले में हुई थी। हालांकि, पूछताछ में बड़े खुलासे हुए- वह आइएसआइ के संपर्क में था और पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था।

बताया जा रहा है कि वह भारतीय सेना के ठिकानों की तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तान भेज रहा था। देवेंद्र हाल ही में कुछ रिश्तेदारों के साथ करतारपुर साहिब में दर्शन (तीर्थयात्रा) के लिए पाकिस्तान गया था। इसी यात्रा के दौरान वह कथित तौर पर आईएसआई के लोगों के संपर्क में आया था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ देशद्रोह और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- UP: पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी को गगनयान प्रोजेक्ट समेत देश की कई गोपनीय सूचना देने वाले रविंद्र को ATS ने दबोचा