शर्मनाक: हनी ट्रैप में फंसा वायुसेना का ग्रुप कैप्‍टन ISI को दे रहा था खुफिया जानकारी, गिरफ्तार

हनी ट्रैप
ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह।

आरयू वेब टीम, 

नयी दिल्ली। भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन को बेहद संगीन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है। ग्रुप कैप्‍टन अरुण मारवाह पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ को भारत की गोपनीय जानकारी दे रहा था। मामला सामने आने के बाद दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 51 वर्षीय ग्रुप कैप्‍टन को आइएसआइ ने हनी ट्रैप के जरिए फंसाया था।

बताया जा रहा है कि अरुण मारवाह कुछ महीने पहले आइएसआइ के एक फिमेल एजेंट के संपर्क में आए। जिसके बाद दोनों में सोशल मीडिया के जरिए बातचीत होने लगी। यह बातचीत इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों अश्‍लील बातें करने लगे।

यह भी पढ़ें- ISIS के संदिग्‍ध आतंकी को ATS ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों वीडियो कालिंग करने लगे। इस दौरान आइएसआइ एजेंट ने सेना के अधिकारी से गोपनीय जानकारी और दस्‍तावेज हासिल करने लगी। वहीं इस बात की भनक वायुसेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों को लगी तो उन्‍होंने तत्‍काल इस पर जांच बैठा दी। जांच में अरुण मारवाह की संलिप्‍ता मिलते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। जिसके बाद उन्‍होंने इसकी शिकायत दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल से की।

यह भी पढ़ें- ATS ने फैजाबाद से दबोचा ISI एजेंट, पूछताछ जारी

मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा देख स्‍पेशल सेल ने बिना देर किए मारवाह के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया। स्‍पेशल सेल ने उसका मोबाइल समेत अन्‍य सामान जब्‍त करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट स्थित मुख्य महानगर दंडाधिकारी दीपक सहरावत की अदालत में पेश करने के साथ ही उसे पांच दिन की रिमांड पर भी ले लिया। अब सेल इस बात की छानबीन में लगी है कि सैन्‍य अधिकारी ने कौन-कौन सी जानकारियां और दस्‍तावेज आइएसआइ एजेंट को सौंपें हैं।

यह भी पढ़ें- चोरी की दो हाइटेक कारबाइन के साथ BSF का जवान चढ़ा ATS के हत्‍थे, आतंकियों से संबंध का शक