आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। ऑयरन लेडी के नाम से दुनिया भर में मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 100वीं जयंती है। इस मौके पर दिल्ली स्थित शक्ति स्थल जाकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि इंदिरा गांधी ऐसी लीडर थी, जिन्हें आज पूरा देश याद कर रहा है। इतिहास के पन्नों से उनका नाम कभी मिटाया नहीं जा सकेगा।
वहीं एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि इंदिरा गांधी भारत की आयरन लेडी थीं, उन्होंने कड़े संघर्ष के साथ अपने सोचे हुए कार्यों को पूरा किया। वो गरीबों, वंचितों और पिछड़ों के लिए काम करती थीं। उन्हें धर्म निरपेक्षता पर विश्वास था।
यह भी पढ़ें- गांधी जयंती पर पाक ने बरसाए गोले, दो बच्चों की मौत, पांच नागरिक घायल
दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जनशताब्दी के मौके पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तमाम हस्त्यिों ने भी ऑयरन लेडी के बर्थ-डे पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद किया है।
बताते चलें कि इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था। वह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और अपने पिता पंडित जवाहरलाल नेहरु के बाद सबसे ज्यादा समय तक इस पद पर रहने वाली दूसरी प्रधानमंत्री थीं। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 और 14 जनवरी 1980 से वर्ष 1984 में अपनी हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री बनी रहीं।
यह भी पढ़ें- ‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखाकर बोले मोदी, सरदार पटेल के योगदान को नहीं भुला सकता देश