J-K: आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में एक जवान शहीद, तीन घायल

डालीपुरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के बटमालू क्षेत्र में रविवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ में एसओजी का एक जवान शहीद हो गया, जबकि जेकेपी का एक तथा सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आतंकी जिस इलाके में छिपे थे, वहां से परेड ग्राउंड मात्र तीन किलोमीटर ही है। ऐसे में वह कई दिनों से यहां रेकी कर रहे थे। इनका मकसद स्वतंत्रता दिवस पर हमले का था। जिसकी भनक सुरक्षा एजेंसीज को लगते ही सुरक्षाबलों ने शनिवार रात से ही इलाके की नाकाबंदी कर दी।

यह भी पढ़ें- JK: आरएस पुरा में पाक की ओर भारी गोलाबारी में एक जवान शहीद, चार नागरिकों की मौत

रविवार तड़के इलाके की नाकाबंदी देख घरों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोलीबारी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं, जबकि एसओजी के एक जवान के शहीद हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो आतंकियों के दो प्रमुख सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार कर लिया गया है। जहां आतंकी छिपे थे उस स्‍थान पर फैले खून के धब्‍बे को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां मौजूद आतंकी घायल होने के बाद वहां से फरार हो गए हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- JK: CRPF और आतंकियों की मुठभेड़ में जवान शहीद, पत्‍थरबाजी के सहारे भागे आतंकी

वहीं इस संबंध में जम्मू-कश्मीर डीजीपी एसपी वैद ने कहा है कि बटमालू क्षेत्र में चल रहे एनकाउंटर में एसओजी का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं मुठभेड़ में अभी सीआरपीएफ के दो और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान गंभीर रूप से घायल है। मौके पर सेना सहित सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान आतंकियों की फायरिंग का करार जवाब दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- JK: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो आतंकी, भारी मात्रा में हथियार बरामद