आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में गुरेज सेक्टर के पास सोमवार देर रात आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की। जिसके बाद एक्शन में आए सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में भारत के मेजर समेत कुल चार जवान शहीद हो गए, जबकि सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।
यह भी पढ़ें- JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी
मिली जानकारी के अनुसार देर रात से ही कई आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। उसी समय आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच काफी भारी गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने आठ में से दो घुसपैठियों को मार गिराया है, जबकि अन्य भागने में सफल रहे। इस गोलीबारी में मेजर सहित चार जवान शहीद हो गए है।
यह भी पढ़ें- JK: CRPF और आतंकियों की मुठभेड़ में जवान शहीद, पत्थरबाजी के सहारे भागे आतंकी
बता दें कि देर रात को ही पाकिस्तान ने उस समय गोलीबारी शुरू कर दी, जिस दौरान आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, पाक सेना ने सीजफायर का उल्लंघन मोर्टार भी दागे। माना जा रहा है कि पाक की ओर से ये फायरिंग आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए की जा रही है। पाकिस्तान की कोशिश है कि एक तरफ वह भारतीय सेना का ध्यान गोलीबारी कर भटकाएं, ताकि आतंकी हिंदुस्तान में घुसपैठ करने में सफल हो सकें।
यह भी पढ़ें- J-K: पुलिसकर्मी की हत्या के दूसरे ही दिन सुरक्षाबलों ने लिया बदला, तीन आतंकी ढेर