शेल्‍टर होम कांड पर बोले अखिलेश, महिला विरोधी है योगी सरकार, राज्‍यपाल का मौन रहना भी दुर्भाग्यपूर्ण

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। देवरिया शेल्‍टर होम कांड को लेकर मंगलवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के 16 महीने के शासनकाल में महिलाओं व बच्चियों से रेप की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

इसके बाद भी भाजपा सरकार की चुप्पी लोकतंत्र के लिये शर्मनाक है। जिसके चलते बच्चियों के परिवार दहशत में जी रहें हैं। आज अपने एक बयान के दौरान हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी सरकर के चलते यूपी की जहां बहुत बदनामी हो गयी है। वहीं भाजपा सरकार ने महिला सुरक्षा के नाम पर न सिर्फ जनता को गुमराह किया है, बल्कि योगी सरकार महिला विरोधी है।

यह भी पढ़ें- शेल्‍टर होम कांड के विरोध में सपाईयों ने लखनऊ में निकला कैंडिल मार्च, उठाई CBI जांच की मांग

इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व की यह गलतफहमी है कि जनता की याददाश्त कमजोर होती है, जबकि सच्चाई यह है कि जनता सब कुछ याद रखती है। झूठे वादे और हवाई सपने दिखाने की कीमत भाजपा को चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- यूपी में मुजफ्फरपुर जैसा कांड, संरक्षण गृह में लड़कियों से कराया जा रहा था देह व्‍यापार, पुलिस ने 24 को छुड़ाया

वहीं सपा अध्‍यक्ष ने राम नाईक का नाम लेते हुए कहा कि देवरिया शेल्‍टर होम में बच्चियों के साथ बलात्‍कार जैसा घिनौना काम होने के बाद भी यूपी के राज्यपाल का मौन रहना दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह भी पढ़ें- देवरिया कांड पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा, कहा सरकारी संरक्षण के बिना संभव नहीं ऐसे कृत्‍य