आरयू वेब टीम।
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक की ओर से आज सुबह एक बार फिर भारी गोलाबारी की गयी। गोलाबारी जम्मू और सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा चौकियों और नागरिक इलाकों को निशाना बना कर की गयी है। इसमें महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा हे। गोलाबारी को देखते हुए इलाकों को खाली कराने के साथ ही स्कूल बंद करा दिए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर बीएसएफ ने भी पाक की हरकत का जवाब दिया है। बीएसएफ के एक अफसर ने मीडिया से कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने सुबह छह बजकर 40 मिनट से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आर एस पुरा, अरनिया और रामगढ़ सेक्टर में कई इलाकों में भारी गोलीबारी की। पाकिस्तानी बलों ने इन तीनों सेक्टर में 82 एमएम और 52 मोर्टार बम, स्वचालित व छोटे हथियारों का इस्तेमाल करते हुए करीब 40 सीमा चौकियों को निशाना बनाया है। पाकिस्तानी बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के 35 किलोमीटर क्षेत्र में आने वाली सीमा चौकियों और गांवों को निशाना बनाया है। जवाब में उनकी ओर से भी कार्रवाई की गयी है।
यह भी पढ़ें- फायरिंग में बलिया का जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में मारे गए दो पाक सैनिक
बताया जा रहा है कि गोलाबारी में मारी गयी महिला साई खुर्द की निवासी थी, जबकि दूसरा व्यक्ति आर एस पुरा-अरनिया पट्टी के कोरोटोना में मारा गया। भारी गोलाबारी को देखते हुए सीमा के पास रहने वाले करीब एक हजार लोगों ने इलाका छोड़ दिया है और यहां स्थित स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
कल जवान के शहीद होने के साथ ही किशोरी की भी हुई थी मौत
बताते चलें कि पाकिस्तानी रेंजरों ने कल भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू और सांबा जिले के तीन सेक्टरों के गांवों और सीमा चौकियों पर भारी गोलाबारी की थी। जिसमें बीएसएफ का एक जवान जहां शहीद हो गया था, वहीं 17 वर्षीय एक किशोरी की भी मौत हो गयी थी। बीएसएफ के महानिदेशक के के शर्मा जवान को श्रद्धांजलि देने कल जम्मू भी पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पाक के रेंजरों को सबक सिखाने का निर्देश भी दिया था।
यह भी पढ़ें- पाक ने फिर की गोलाबारी, सुरक्षित निकाले गए 1000 लोग