आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मुठभेड़ बुधवार की रात हंदवाड़ा के काजियाबाद के जंगलों में उस समय हुई जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया।
यह भी पढ़ें- JK: तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मारे पांच आतंकी
सुरक्षबालों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया। बता दें कि सेना की 32 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी इलाके से गुजर रही थी। तभी आतंकियों के एक ग्रुप ने हमला कर सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इस पर जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से भारी फायरिंग होती रही।
यह भी पढ़ें- Jk: सेना ने पाक के पांच सैनिको को किया ढेर
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश की गई। फिलहाल सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया है। उधर, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा पुलिस स्टेशन के बाहर संदिग्ध हलचल देखकर संतरी ने हवाई फायरिंग की।
इससे इलाके में दहशत फैल गई। कुलगाम जिले के खुडवानी इलाके में भी फायरिंग की आवाज सुनी गई। वहीं पुलवामा जिले के त्राल के गुलशनपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर कासो चलाया गया। सभी इंट्री तथा एक्जिट प्वाइंट्स को सील कर तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ें- JK: हाजिन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर