J-K: श्रीनगर-शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए चार आतंकी

आतंकी घटना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों ने रविवार को दो अलग-अलग एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया। सबसे पहले सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के लकीरपुर इलाके में एक दहशतगर्द को ढेर किया है, जिसके पास से एके-47 राइफल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। इसके अलावा श्रीनगर में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में छापेमारी की। ये अभियान श्रीनगर के जादिबल इलाके में चला। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है और सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल

पुलिस और सुरक्षाबलों के निर्देश पर इन इलाकों में फिलहाल इंटरनेट और मोबाइल सुविधा बंद कर दी गई है। बता दें कि इंटरनेट नेटवर्क के जरिए आतंकी ऑपरेशन के दौरान आपस में संवाद कायम रखने में कामयाब तो हो ही जाते हैं, इसके अलावा आतंकियों को पुलिस और सेना के मूवमेंट की भी जानकारी मिल जाती है। इस काम में सीमा पार बैठे आतंक के आका आतंकियों की मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए आठ आतंकीं