पाकिस्‍तान ने किया संघर्ष विराम का उल्‍लंघन, कई सेक्टरों में गोलियां और दागे मोर्टार के गोले

आतंकी मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पाकिस्‍तान लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ और पुंछ जिलों में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा (आइबी) तथा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई सेक्टरों में गोलियां चलाई और मोर्टार के गोले दागे। गोलियां एक मंदिर और कुछ मकानों में लगी हैं। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

सेना के अधिकारियों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि सेना और सीमा सुरक्षाबल ने इसका समुचित जवाब दिया और इस कार्रवाई में भारतीय सेना का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले में आइबी के पास हीरानगर सेक्टर में मनियारी, चंदवा और लोंदी गावों में गोलीबारी से भगवान शिव का एक मंदिर और कुछ मकान अंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने CRPF पर फेंका ग्रेनेड, जवान घायल

उन्होंने बताया कि कुछ मवेशियों को गोलियां लगी हैं और पशु चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीमा पार से गोलीबारी शनिवार रात करीब 9.45 बजे शुरू हुई, इसके बाद दोनों ओर से रविवार सुबह 5.25 बजे तक गोलीबारी जारी रही। इससे इलाके के लोगों में भय का माहौल बन गया और उन्होंने रात भूमिगत बंकरों में गुजारी।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में एलओसी पर शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टर में गोलियां चलाई और मोर्टार के गोले दागे। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सुबह करीब 7:30 बजे पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए एलओसी पर शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टर में गोलियां चलाईं और मोर्टार के गोले दागे। भारतीय सेना इसका समुचित जवाब दिया।’’

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के तंगन बाइपास पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला, दो जवान शहीद, तीन घायल