सलमान खुर्शीद का मोदी-योगी सरकार से सवाल, रात में दाह संस्कार कर मां-बाप को अधिकार से वंचित करना, क्या ये है हिंदू राष्ट्र

सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद,फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, उन्नाव। उपचुनाव को लेकर जनसभा और रैलियों का दौर जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को को जनसभा को संबोधित कर मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही सवाल उठाते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज योगी हो या मोदी सरकार उनका मसला ये है कि भारत हिंदू राष्ट्र होना चाहिए। मैं तो कहता हूं कि हिंदू राष्ट्र हो जाने दो, लेकिन हाथरस में हिंदू बिटिया को अंधेरी रात में दाह संस्कार करके उसके मां-बाप को अधिकार से वंचित कर दिया जाता है, क्या ये हिंदू राष्ट्र है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने सीएम योगी से पूछा, करोड़ों रुपए खर्च कराया था इन्‍वेस्‍टर समिट, कितनों को मिला इससे रोजगार

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा हम मुसलमानों को राम से शिकायत नहीं है और न हो सकती है। एक बहुत बड़े शायर ने भगवान राम को इमाम-ए-हिंद कहा था। भगवान श्रीराम हिंदुस्तान के इमाम-ए-हिन्द हैं, पर भगवान राम पर कोई झगड़ा खड़ा कर दे तो मैं सवाल पूछता हूं कि तुम हिंदुस्तान को जानते-पहचानते हो की नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि यहां किसी भी हिन्दू-मुस्लिम भाई से पूछ लें वो यही कहेगा कि मां के चरणों के नीचे जन्नत-स्वर्ग होता है। किसी मुसलमान के घर जाइये और पूछिए कि इस दुनिया जन्नत कहां मिलेगी, तो मुसलमान भाई कहेगा मां के पैरों के नीचे। वहीं हिंदू भाई के घर जाकर पूछने पर जवाब मिलेगा मां के चरणों की धूल मिल जाए तो स्वर्ग मिल जाएगा।

इस दौरान शांति मिल मैदान में आयोजित जनसभा में इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के अलावा वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा शामिल रहीं।

यह भी पढ़ें- पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगा पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा