आरयू वेब टीम।
वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी पर गुरुवार को विशाखापत्तनम एयरपोर्ट में जानलेवा हमला हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर एक हमलावर ने जगन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जो जगन के बाजू में जा लगा, जिससे वह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि यह घटना एयरपोर्ट पर स्थित कैंटीन में हुई। जहां एक अज्ञात शख्स से सेल्फी को लेकर उनका विवाद हुआ। इस दौरान कहासुनी बढ़ने पर शख्स ने चाकू बांह में घोंप दी, जिससे जगनमोहन घायल हो गए। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद जगनमोहन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है औ उससे पूछताछ की।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के लोकायुक्त पर ऑफिस में जानलेवा हमला, हमलावर ने चाकू से किए कई वार
वहीं घटना की जानकारी लगने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे कायराना हमला करार देते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं। प्रभु ने कहा कि जांच के बाद दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री एन सी राजप्पा ने बताया कि हमलावर को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
Shocked by attack on Mr Jagan Reddy,Asked all agencies to investigate matter thoroughly,including @CISFHQrs .Asked secretary civil aviation to fix responsibility.I strongly condemn this cowardly attack,we will punish the guilty.Investigations are underway, started immediately
— Suresh Prabhu (मोदी का परिवार) (@sureshpprabhu) October 25, 2018
दूसरी ओर हिरासत में लिए गए हमलावर का नाम जे श्रीनिवास बताया जा रहा है, जो एयरपोर्ट की एक कैंटीन में काम करता है। उसका कहना है कि वह जगन का बड़ा प्रशंसक है और उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था। हालांकि सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि उसने दो इंच लंबा नुकीला हथियार ले रखा था। श्रीनिवास जिस कैंटीन में काम करता है वह टीडीपी नेता हर्षवर्धन की है। वाईएसआर कांग्रेस ने प्रथम दृष्टया इस हमले के पीछे टीडीपी का हाथ बताया है।
यहां बताते चलें कि जगनमोहन रेड्डी वाई एस राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं। उनके पिता 2004 से 2009 तक मुख्यमंत्री रहे। मुख्यमंत्री रहते ही उनकी हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। उनके बेटे जगन मोहन ने आगे चलकर कांग्रेस से अलग होकर वाईएसआर कांग्रेस के नाम से अपनी पार्टी बना ली। वाईएसआर कांग्रेस ही अब आंध्र में मुख्य विपक्षी पार्टी है। वह फिलहाल पार्टी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं।