आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। आप के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने आज एक प्रेसवार्ता में कहा है कि यूपी में किसानों को पराली की समस्या का हल मांगने, युवाओं को नाकरी मांगने और सरकार की कमी बताने पर पत्रकारों को योगी सरकार जेल भेज रही है। इन हालात में लगता है कि सैकड़ों विभाग होने के बाद भी योगी सरकार की हर समस्या का हल सिर्फ उनके पुलिस विभाग के पास ही है।
आज गोमतीनगर स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के सामने वैभव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि परली प्रदूषण की समस्या का समाधान न देने पाने वाली योगी सरकार अन्नदाताओं के साथ गुंडों जैसा व्यवहार कर रही है| प्रदेश में किसानो को कालर पकड़ कर गिरफ्तार किया जा रहा है| उन पर मुकदमे लिखे जा रहे है, उनका अपराध है की वह पराली जलने की समस्या का समाधान न दे, सकने वाली योगी सरकार के राज्य के निवासी है।
…तो हम छोड़ देगें पराली जलाना
आप के प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा है कि किसानों से उनकी बात हुई है, जिसमें वह कहते हैं कि हम पराली जलाना नहीं चाहते, इससे हमारे खेतों को नुकसान होता है पराली जलाने से मिट्टी की उत्पादक क्षमता भी प्रभावित होती है, सरकार हमें इसका उचित सामाधन बताएं तो हम पराली जलाना छोड़ देगें।
दिल्ली सरकार मुफ्त में उपलब्ध करा रही
वहीं केजरीवाल सरकार की बात करते हुए आप के प्रवक्ता ने आज कहा है कि पराली की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने वैज्ञानिकों के साथ मिलकर ऐसा रसायन बनाया जिसकी कीमत बहुत कम है और किसानों को यह घोल दिल्ली सरकार मुफ्त में उपलब्ध करा रही। इसके छिड़काव से पराली को खाद में परिवर्तित किया जा सकता है। इसके छिड़काव के दो फायदे है पहला प्रदूषण को कम किया जा सकता है और किसानों को भी पराली के रुप में खाद मिल जायेगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में गंभीर श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, AQI पहुंचा 400 से भी ऊपर
24 घंटे में 144 मुकदमें दर्ज
उन्होंने कहा कि प्रदूषण के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं जो स्वागत योग्य है और जिनका पालन करना चाहिए। दिल्ली सरकार ने जहां इन निर्देशों का पालन करते हुए वैज्ञानिकों का सहयोग लिया, वहीं योगी सरकार पुलिस के डंडे का सहारा ले रही। हमला जारी रखते हुए आप प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार किसानों की समस्या का समाधान करने की जगह उनपर लाठीचार्ज व मुकदमें करा रही। इस क्रम में पिछले 24 घंटे में 144 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं।
पत्रकार भी पुलिसिया बर्बरता से अछूता नहीं
वैभव माहेश्वरी ने कहा है कि पत्रकार वर्ग भी इस पुलिसिया बर्बरता से अछूता नहीं है, आम आदमी पार्टी बहुत जल्दी एक डेटा पेश करेगी। जिसमें भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले ऐसे जितने भी पत्रकार साथी हैं जिन पर योगी सरकार ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है, उनका पूरा विवरण होगा।