आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार व गोला-बाररूद मिलें हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के सिरहामा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर गुरुवार को इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान शुरू किया गया। इलाके में रातभर कड़ी घेराबंदी रखी गई, ताकि आतंकवादी बच कर भाग न सकें।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किए दो आतंकी, हथियार-विस्फोटक व कैश बरामद
वहीं खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए। साथ ही तलाशी के के दौरान मुठभेड़ स्थल से हथियारों एवं गोला बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल
इससे पहले 17 सितंबर को श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। गोलीबारी में एक नागरिक की भी मौत हुई थी।डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था, इस साल सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में सात ऑपरेशनों में 16 आतंकवादियों को मार गिराया। इस साल कुल 72 से अधिक ऑपरेशन में 177 से ज्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इनमें पाकिस्तान से जुड़े कई विदेशी आतंकवादी भी शामिल हैं।