जम्मू-कश्मीर के बड़गाम मुठभेड़ में नवीद जट सहित दो आतंकी ढेर, दो जवान भी घायल

बड़गाम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में बुधवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि इसमें दो जवान घायल भी हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में लश्कर कमांडर नवीद जट भी मारा गया है। बताया जा रहा है कि नवीद राइजिंग कश्‍मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या में शामिल था।

यह भी पढ़ें- J-K: त्राल-कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढ़ेर, एक जवान भी शहीद

मिली जानकारी के अनुसार, बड़गाम के चटगाम में यह एनकाउंटर चला। सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।

बता दें कि हाल ही में श्रीनगर में तीन बाइक सवार आतंकियों ने शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। इस हमले में बुखारी की सुरक्षा में तैनात दो जवानों की भी मौत हो गई। इस हत्याकांड में कश्मीर हॉस्पिटल से फरार आतंकी नवीद जट का हाथ माना जा रहा था। इस हमले की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें बाइक पर बीच में बैठा आतंकी नवीद जट बताया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- J-K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने हिजबुल-लश्कर के जिला कमांडर सहित मारे छह आतंकी, मुठभेड़ में जवान भी शहीद

आपको बता दें कि पिछले 2 हफ्ते में सुरक्षाबलों ने 20 आतंकियों को मार गिराया है! मारे गए आतंकवादियों में आतंकी संगठन लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर भी शामिल हैं। इससे पहले मंगलावर को कुलगाम और पुलवामा में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया था।

यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल