आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के परगाम इलाके में शुक्रवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। वहीं मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को शुक्रवार सुबह बडगाम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। जिसके बाद सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर कर सर्चऑपरेशन शुरु कर दिया। खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें चार जवान घायल हो गए। वहीं सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी, चार जवान शहीद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारे गए आतंकियों में से एक विदेशी बताया जा रहा है। आतंकियों के पास से अमेरिका की एम4 स्नाइपर राइफल मिली है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी कृष्णा घाटी के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की तरफ से पुछ के एलओसी के पास रूक-रूक कर फायरिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी, चार जवान शहीद
यहां बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले गुरुवार को शोपियां और हंदवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था