आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत पांच जवानों के शहीद हो गए है। बताया जा रहा है कि डोडा जिले के देसा के जंगलों में देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए हैं। फिलहाल सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
जनकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम ने सोमवार शाम करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं और सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया।
अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान 20 मिनट से ज्यादा समय तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही, जिसमें अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पांचों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- कांकेर मुठभेड़ में जवान शहीद, नक्सली ढेर, AK 47 बरामद
सेना की 16 कोर के मुताबिक, एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर डोडा के उत्तर में जनरल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें भारतीय सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान संयुक्त तलाशी अभियान चला रहा थे। बता दें कि कश्मीर टाइगर्स आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक गुट है। कश्मीर टाइगर्स ने कुछ दिन पहले कठुआ में सेना के काफिले पर भी हमला किया था।