लखनऊ समेत UP के 17 जिलों में मिलें कोरोना के संक्रमित, 39 की मौत, आगरा में बिगड़े तो नोएडा के सुधर रहें हालात, जानें अन्‍य जनपदों का हाल

27 लाख के पार

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। तीन मई तक चलने वाले लॉकडाउन टू की अवधि लगभग समाप्‍त होने को है, लेकिन उत्‍तर प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का असर कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। बुधवार को उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कुल 17 जिलों में कोरोना वायरस के 81 नए संक्रमित मिलें हैं।

इसके साथ ही यूपी में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्‍या 2134 तक पहुंच गयी है। आज कोरोना वायरस के चलते यूपी में जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 39 हो गया है। कोरोना का कहर लगातार आगरा में सबसे ज्‍यादा देखने को मिल रहा है।

बुधवार को जहां कोरोना के 29 नए मामले मिलने के बाद इनकी संख्‍या 430 तक जा पहुंची है। वहीं कोरोना से मौत होने के चलते अकेले आगरा में ही जान गंवाने वालों का आंकड़ा 14 तक पहुंच गया है। हाल ही में कभी मेयर के पत्र तो कभी क्‍वारेंटाइन सेंटर में लोगों को खाना-पानी जानवरों की तरह देने का वीडियो वायरल होने के चलते चर्चित ताजनगरी के हालात इस कदर खराब हैं कि यूपी के किसी भी जिले में आगरा के आधे संक्रमित भी नहीं है, इसके अलावा जान गंवाने वालों के आंकड़े में भी आगरा दूसरे जिलों से इसी तरह से बढ़त बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें- आगरा को वुहान बनने से बचाने कि मेयर की गुहार पर बोलीं प्रियंका, सरकार जनता को बचाने के लिए उठाए सकारात्‍मक कदम

वहीं यूपी के लिए राहत की बात यह है कि कभी कोरोना संक्रमितों के मामले में सबसे खराब रिकॉर्ड पेश करने वाले नोएडा की हालत लगातार सुधर रही है। डीएम नोएडा सुहास एलवाई के अनुसार आज कोरोना वायरस के नोएडा में मात्र तीन केस मिलें हैं, जबकि दो मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी है। अब तक नोएडा के कुल 137 में से 81 संक्रमितों को डिस्‍चार्ज किया जा चुका है। डीएम के अनुसार बुधवार को नोएडा में  56 सक्रिय केस बचे हैं। दूसरी ओर बात की जाए कोरोना से जान गंवाने वालों के आंकड़ों की तो अब तक नोएडा में एक भी संक्रमित की कोरोना के चलते मौत नहीं हुई है।

नीचे देखें आज किन जनपदों में मिलें कोरोना के कितने-कितने संक्रमित-

उत्‍तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बुधवार की रात बताया कि आज शाम छह बजे तक आगरा से 29, फिरोजाबाद के दस मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा अन्‍य 15 जिलों में से अलीगढ़ में आठ, मुजफ्फरनगर में पांच, लखनऊ व संभल में चार-चार, नोएडा, वाराणसी, मेरठ व रामपुर में तीन-तीन, कानपुर व झांसी में दो-दो जबकि गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर, बिजनौर व मथुरा में एक-एक नए संक्रमित मिले थे।

13 जिलों में हो चुकी 39 संक्रमितों की मौत

आंकड़ों के अनुसार आज शाम तक उत्‍तर प्रदेश के 13 जिलों में कुल 39 संक्रमित कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके थे। इनमें से अकेले आगरा में 14 पॉजिटिव शामिल थे। इसके अलावा मुरादाबाद में छह, मेरठ में पांच, कानपुर में चार, फिरोजादाबाद में दो, जबकि लखनऊ, वाराणसी, बरेली, बस्‍ती, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा व श्रावस्‍ती में एक-एक कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है।

बुधवार शाम सात बजे तक इन 60 जिलों में मिल चुके कोरोना के कुल 2134 संक्रमित-

आगरा में 430,

कानपुर में 207,

लखनऊ में 205,

सहारानपुर में 182,

नोएडा में 137,

फिरोजाबाद में 110,

मुरादाबाद में 109,

मेरठ में 97,

गाजियाबाद में 61,

वाराणसी में 53,

बुलंदशहर में 50,

रायबरेली में 44,

अलीगढ़ व बिजनौर में 32-32,

शामली में 27,

हापुड़ में 26,

अमरोहा में 25,

रामपुर में 24,

संतकबीरनगर, मुजफ्फरनगर व बस्‍ती में 23-23,

सीतापुर में 20,

संभल में 18,

बदायूं में 16,

बागपत में 15,

मथुरा में 13,

औरैया में दस,

बहराइच में नौ,

आजमगढ़, जौनपुर व बरेली में आठ-आठ,

कन्‍नौज व प्रतापगढ़ में सात-सात,

महाराजगंज व गाजीपुर में छह-छह,

मैनपुर व श्रावस्‍ती में पांच-पांच,

हाथरस, बांदा, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी में चार-चार,

कासगंज, जालौन, झांसी, एटा, सुल्‍तानपुर, मिर्जापुर व पीलीभीत में तीन-तीन,

गोंडा, इटावा, कौशांबी, हरदोई में दो-दो,

बलरामपुर, अयोध्‍या, गोरखपुर, मऊ, उन्‍नाव, भदोही, बाराबंकी व शाहजहांपुर में अब तक एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिलें हैं।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने अधिकारियों से कहा, कोरोना संक्रमण की प्रत्येक चेन को है तोड़ना, हॉटस्पॉट व टेस्टिंग को लेकर भी दिए निर्देश

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार इन 2134 संक्रमितों में से कुल 510 पॉजिटिव कोरोना से जंग जीतकर अस्‍पताल से छुट्टी पा चुकें हैं, जबकि 39 की मौत हो चुकी है। अब कोरोना के कुल 1585 सक्रिय मामले यूपी में बचें हैं।

आठ जिले हो चुके कोरोना मुक्‍त

साथ ही 60 जनपदों में से लखीमपुर खीरी, हरदोई, शाहजहांपुर, महाराजगंज, हाथरस, बाराबंकी, कौशांबी व भदोही के सभी संक्रमितों के ठीक होने के बाद इन आठ जनपदों को कोरोना मुक्‍त घोषित कर दिया गया है।

अब तक 68 हजार 64 लोगों का किया जा चुका है कोरोना टेस्‍ट

वहीं आज शाम लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में जानाकारी देते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में अब तक लगभग 68,064 लोगों के सैंपल टेस्ट किये गये हैं।

1769 लोग आइसोलेशन व 11 हजार 487 क्‍वारेंटाइन

अमित मोहन के अनुसार यूपी में 1769 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जिनमें से कोई भी मरीज वेंटीलेटर पर नहीं है। साथ ही 11,487 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। अब यूपी में आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाकर 17,194 एवं क्वारेंटाइन बेड की संख्या 21,569 कर दी गयी है।

एल-1 हास्पिटल की संख्या बढ़कर हुई 155

उन्होंने बताया कि 75 नई इकाईयों को एल-1 हास्पिटल के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसे एल-1 हास्पिटल की संख्या बढ़कर 155 हो गयी है। एल-2 हास्पिटल की संख्या को बढ़ाते हुए 78 किया गया है। एवं एल-3 हास्पिटल की संख्या छह है।

यह भी पढ़ें- बदला अमेरिका का रुख, व्हाइट हाउस ने Twitter पर PM मोदी को किया अनफॉलो, ट्रंप पहले ही नहीं दे रहे थे फॉलोबैक