आरयू वेब टीम। कोरोना काल में जेईई मेन, 2020 और एनईईटी 2020 की परीक्षाएं कराने के विरोध में छात्र-छात्राओं का सोशल मीडिया पर अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। आज अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए रात तक हैश टैग #ProtestAgainstExamsInCOVID के साथ 25 लाख से ज्यादा ट्विट व रिट्विट कर डाले थे।
हैश टैग के साथ छेड़ी गयी अपनी इस मुहीम के साथ छात्र-छात्राएं अपने-अपने अंदाज में परीक्षा का विरोध दर्ज करा रहीं थीं। अभ्यर्थी अपने ट्विट को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, शिक्षा मंत्रालय के अलावा तमाम विपक्ष के नेताओं, पत्रकारों व अन्य जानी-मानी हस्तियों को भी टैग कर समर्थन मांग रहें हैं। इस ट्विट रिट्विट की बाढ़ से रात तक छात्रों का यह मुद्दा टॉप पर ट्रेंड कर रहा था।
वहीं सोशल मीडिया पर छात्रों द्वारा छेड़े गए इस अभियान को शाम होने तक नेताओं व अन्य लोगों का साथ मिलने लगा था। सपा नेता आइपी सिंह ने @rashtrapatibhvn को टैग करते हुए परीक्षा स्थागित कराने की मांग की थी। उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध करते हुए ट्विटर पर आज लिखा कि स्थिति सामान्य होने तक सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में हस्तक्षेप करें और रद्द करें। इस देश का भविष्य खतरे में नहीं होना चाहिए।
बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जेईई की परीक्षा एक सितंबर से छह सितंबर तक आयोजित की जानी है। वहीं एनईईटी की परीक्षा परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित करने की योजना है।
यह भी पढ़ें- तो इसलिए ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा, #मोदीजी_शिक्षामित्र_याद_है, जानें इसके मायने
पूर्व में इस 11 राज्यों के छात्रों ने ये परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए याचिकार्ताओं को झटका दिया था कि सबकुछ रोका नहीं जा सकता। परीक्षा नहीं टलने की बात पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद कुछ जगाहों से अभ्यर्थियों के जान देने की सूचनाएं सामने आ रहीं हैं।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही छात्रों का सोशल मीडिया पर अभियान जारी है। आज 30 लाख से ज्यादा ट्विट-रिट्विट के बाद उम्मीद है कि सरकार या फिर सुप्रीम कोर्ट इस बारे में एक बार फिर से विचार कर सकता है।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- तय समय पर होंगी NEET व JEE की परीक्षा, याचिका खारिज कर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, छात्रों का कीमती साल नहीं किया जा सकता बर्बाद
#NEETJEE: परीक्षा स्थागित कराने पर अड़े छात्रों ने #ProtestAgainstExamsInCOVID के साथ कर डाले लाखों Tweet-Retweet, जानें क्या है पूरा मामला https://t.co/vM2HA2lUlY via @rajdhaniupdate #NEET2020 #JEE2020 #Pokhriyal_StepDown #PostponeNEET_JEESept #CoronaVirusUpdates #COVID19
— Rajdhani Update (@rajdhaniupdate) August 21, 2020
More than 2.5 million tweets for #ProtestAgainstExamsInCOVID
It would be stupid for Modi Govt to keep ignoring this request. There are potentially 28 Lakh+ votes they will lose in next elections if they don’t obey.
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) August 21, 2020
https://twitter.com/IPSinghSp/status/1296850193015603200?s=20