आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने पार्कों को संवारने के लिए अब यहां आने वाली जनता के सुझावों को भी महत्व देगा। जनेश्वर मिश्र, व लोहिया समेत अपने 18 पार्कों में जनता के सुझाव के लिए एलडीए क्यूआर कोड लगा रहा है, जिसे स्कैन कर जनता सीधे फीडबैक दे सकेगी। हर हफ्ते एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी खुद जनता से मिलने वाले सुझावों की समीक्षा कर इनपर कार्रवाई के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश देंगे।
सोमवार को एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार ने क्यूआर कोड जारी भी कर दिया है। क्यूआर कोड से जनता द्वारा दिए गए सुझावों की एलडीए हर सप्ताह समीक्षा करेगा और इसके आधार पर पार्कों में सुविधाएं उन्नत की जाएंगी।
यह भी पढ़ें- अब इन 18 पार्क-स्मारकों में गड़बड़ी रोकने को औचक निरीक्षण करेंगे अधिकारी, पहली बार LDA के किसी वीसी ने तय की अफसरों की जिम्मेदारी, मचा हड़कंप
एलडीए के ओएसडी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सभी पार्कों के लिए क्यूआर कोड जनरेट करने के साथ ही गूगल फार्म बनाए गए हैं। पार्क में घूमने आने वाले लोग मोबाइल से इसे स्कैन करके अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्यूआर कोड को स्कैन करने पर गूगल साइन-इन का विकल्प आएगा। साइन इन के बाद एक फार्म खुल जाएगा, जिसमें लोग अपनी जानकारी व सुझाव का उल्लेख कर सकेंगे। इसमें पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था, सुविधाएं और सौंदर्यीकरण समेत तमाम बिन्दुओं पर सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- खबर का असर: जनेश्वर पार्क में 12 साल तक के बच्चों की इंट्री हुई फ्री, हटाया गया ठगी वाला बोर्ड, ठेकेदार के प्रति इंजीनियरों की दरियादिली भी आई सामने
साथ ही ओएसडी ने बताया कि जनता से मिलने वाले सुझावों की लगातार मॉनिटरिंग की जाती रहेगी। इसके अलावा एलडीए उपाध्यक्ष खुद भी हर सप्ताह इसकी समीक्षा करेंगे और सुझावों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- फिर सवालों के घेरे में LDA का टेंडर, जनेश्वर पार्क के टिकट से होती ढाई करोड़ की कमाई!, 76 लाख में ठेकेदार को सौंपा, CM से हुई शिकायत
जनेश्वर मिश्र पार्क और राम मनोहर लोहिया पार्क में आज क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं। एलडीए के अन्य पार्कों में क्यूआर कोड लगाने का कार्य जारी है, जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
इन पार्कों में लगेंगे क्यूआर कोड
जनेश्वर व लोहिया के अलावा कानपुर रोड योजना स्थित ज्योतिबा फूले जोनल पार्क, मल्टी एक्टीविटी सेंटर, वनस्थली पार्क, स्मृति उपवन, गौतमबुद्ध शांति उपवन पार्क संख्या 1-2-3, बटलर पैलेस के पास स्थित वीरांगना ऊदा देवी पार्क, बेगम हजरत महल पार्क, शहीद स्मारक, बुद्धा पार्क, नींबू पार्क, आलमबाग स्थित बौद्ध विहार शांति उपवन, पुरानी जेल रोड स्थित कांशीराम ग्रीन इको गार्डेन, बंगला बाजार स्थित मान्यवर कांशीराम सांस्कृतिक स्थल, गोमतीनगर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल और बसंतकुंज योजना स्थित जॉगर्स पार्क में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे।