आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर आज भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार के पहले दस महीनों में बेहतर नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जनता की शिकायतें और समस्याओं का निपटारा करने में यूपी को देश के पहले तीन राज्यों में शामिल होना स्वागत योग्य है।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश में पिछले साल लोगों ने कुल 2.46 लाख शिकायतें दर्ज कराई थी, जिनमें 69 फीसदी 1.69 लाख शिकायतें निस्तारित की गईं। ये आंकड़े जाहिर करते हैं कि भाजपा सरकार किस तरह से जनता की उम्मीदों पर उतरने का प्रयास कर रही हैं।
प्रदेश प्रवक्ता ने योगी आदित्यनाथ की बड़ाई करते हुए कहा कि सीएम ने सत्ता संभालते ही अधिकारियों को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री न सिर्फ खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं बल्कि जनता की समस्याएं निस्तारित करने में लापरवाह साबित हुए अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
प्रदेश सरकार की योजनाओं की बात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत निस्तारण की गति और तेज करने के लिए अधिकारियों की एक टीम भी बनाई गई है। इसके अलावा प्रदेश सरकार जल्द ही ‘मुख्यमंत्री आपके द्वार योजना’ के तहत एक टोल फ्री नंबर भी शुरू करने जा रही है जिसमें लोग घर बैठे अपनी शिकायतों का निस्तारण कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार को बदनाम करने के लिए सपा नेताओं ने फेंका था आलू: महेंद्र पाण्डेय
इसके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा कि शिकायतों पर की गई कार्रवाई पर सरकार शिकायतकर्ता से फोन पर फीडबैक लेगी और सही कार्रवाई न होने पर संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार के इन जन हितैषी रवैये से जिस तरह यूपी ने जनता की शिकायत निस्तारण में तेजी से कार्रवाई करते हुए तीसरे पायदान पर जगह बनाई है उससे जल्द ही यूपी को देश का अग्रणी प्रदेश बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है।