आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सीएम आवास के पास से लेकर विधानसभा के सामने तक आलू फेंकने के मामले में गिरफ्तारी होने के बाद एक बार फिर इस पर राजनीत तेज हो गयी। अखिलेश यादव ने जहां इस काम का खुलासा करने वाले एसएसपी दीपक कुमार को यश भारती देने का तंज कसा है, वहीं अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इसको लेकर सपा पर तीखा हमला बोला है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने शनिवार की शाम अपने बयान में कहा कि फर्जी किसान बनकर विधानसभा के सामने आलू फेंकने की पूरी साजिश समाजवादी नेताओं ने रची। पुलिस के खुलासे के बाद ये साफ हो गया है कि ये साजिश यूपी की जनता के बीच बेहद लोकप्रिय योगी सरकार को बदनाम करने के लिए की गयी थी।
यह भी पढ़ें- कोहरे में CM आवास से लेकर विधानसभा के बाहर किसान फेंक गए आलू, सोता रहा सिस्टम
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने रात के अंधेरे में विधानसभा के सामने आलू बिखरकर न सिर्फ आम आवाम की जान के साथ खिलवाड़ किया कई लोग सड़क पर फैली आलू के कारण फिसल कर चोटिल हुए। बल्कि किसान भाइयों को भी बदनाम करने की कोशिश की। ये ना सिर्फ शर्मनाक है बल्कि ओछी सियासत है। पुलिस ने इस साजिश में शामिल रहे कुछ सपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश अपराधियों को छोड़ SSP पकड़ रहे आलू किसान, इनको दूंगा यश भारतीय
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पहले की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने मुख्यमंत्री की गाड़ी पर हमला कर गाड़ी के शीशे तोड़ने की कोशिश की थी। यही नहीं सपा विधायकों ने विधानसभा के भीतर सीटी बजाकर और कागज के गोले फेंककर भी सदन की गरिमा को तार-तार करने की कोशिश की थी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ये घटिया सियासत का नमूना है।
गेस्ट हाउस कांड को भी किया याद
उन्होंने आगे कहा गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि दरअसल सपा लगातार हो रही चुनावी हार से बौखला गई है और इसीलिए ऐसी सियासत पर उतर आई है। समाजवादी पार्टी पहले भी ऐसे ही कारनामे करती रही है। किसे याद नहीं होगा कि गेस्ट हाउस कांड में सपा के दबंगों ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर कातिलाना हमला किया था, तब भाजपा के लोगों ने उनकी जान बचाई थी।
यह भी पढ़ें- BBAU में बोले योगी डिजिटल इंडिया से रोका जा सकता है सरकारी योजनाओं पर पड़ने वाला डांका