आरयू ब्यूरो, लखनऊ/सिद्धार्थनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भाजपा धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त करेगी। हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करता है। साथ ही शाह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कहते हैं कि इन्होंने देश के गरीबों के लिए ढेर सारे काम किए हैं। सेना की वैन रैंक, वन पेंशन की मांग थी। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने इसे पूरा नहीं किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पूरा कर दिखाया।
यूपी के सिद्धार्थनगर में जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को उल्टा लटका कर सीधा कर दिया है। पहले यहां कट्टे बनते थे। आज ब्रह्मोस मिसाइल बन रही है। हो सकता है किसी दिन यहां बना हुआ तोप का गोला पाकिस्तान पर चल जाए। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह कहते थे कि आर्टिकल 370 हटने पर खून की नदिया बह जाएंगी। राहुल जी ये आपकी दादी का समय नहीं है। वहां एक कंकर तक नहीं चला है।
अमित ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन का मकसद एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने का है। कल ही बंगाल हाईकोर्ट का एक फैसला आया है। ओबीसी की लिस्ट में बंगाल सरकार ने 180 मुस्लिम जातियों को डाल दिया था और हमारे पिछड़े वर्ग के आरक्षण का अधिकार मुसलमानों को देने का काम किया था। हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देता। उन्होंने कहा कि इसलिए कल 2010 से 2024 के बीच बंगाल सरकार ने जितनी भी मुस्लिम जातियों को ओबीसी आरक्षण दिया था, उसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। हम धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर देंगे।
यह भी पढ़ें- अमित शाह का ऐलान, लोकसभा चुनाव से पहले जारी होगा CAA का नोटिफिकेशन, नहीं छीनेगी किसी की नागरिकता
गृह मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, उनके पास एटम बम है। राहुल गांधी को हम बताना चाहते हैं कि बीजेपी वाले एटम बम से डरने वाले नहीं हैं। पीओके भारत का है, रहेगा और हम इसे लेकर रहेंगे। पाकिस्तान के नेता कहते हैं कि पीओेके हमारा है और कांग्रेस के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। एटम बमों से देश के मसले हल नहीं होते हैं, एटम बम जैसे वज्र इरादों से होते हैं जो नरेंद्र मोदी के पास है।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने कहा, कांग्रेस करना चाहती है धार्मिक आधार पर आरक्षण का बंटवारा