आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गरीबों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को आइआइएम रोड स्थित संत रविदास नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सालय से आसपास की करीब 60 हजार जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
वहीं स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की बात करते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले कि यहां ओपीडी सेवाएं, गर्भवती महिलाओं की फ्री जांच अन्य मरीजों के लिए आधारभूत जांच सेवाएं, रेफरल सेवाएं आइडीएसपी का संग्रह एवं रिपोर्टिंग तथा गैर संचारी रोगों के लिए सेवा उपलब्ध रहेंगी। साथ ही यहां नियमित टीकाकरण की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र महीने में एक बार मलिन बस्ती में स्वास्थ्य शिविर भी लगाएगा।
डॉक्टर व कर्मचारी रहेंगे तैनात
साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में पूर्णकालिक चिकित्सा अधिकारी, एक स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, चार एएनएम, एक वार्ड ब्वॉय व वार्ड आया के अलावा सफाई कर्मचारी और चौकीदार तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़ें- खबर का असर, इंसानों की तीन हजार लाशें सड़ाने के बाद KGMU प्रशासन ने बनवाया फ्रिजर
लोकार्पण के अवसर पर स्थानीय विधायक नीरज बोरा, महानिदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण नीना गुप्ता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य नेता व अफसर मौजूद रहें।