आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए फ्री में सुविधा देने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सीएम केजरीवाल ने दावा किया है कि जनता को फ्री में सुविधा देने के खिलाफ देश में एक माहौल बनाया जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस देश में फ्री एजुकेशन के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। ऐसा माहौल बनाया जा रहा जैसे कि आम लोगों को फ्री बिजली और पानी देना जुर्म है। सीएम ने कहा कि इस समय ये प्लान करना चाहिए कि 75 सालों में जो कमी रह गई है उसे पूरा किया जाए।
केजरीवाल ने आज एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी देना अपराध है। भाजपा का नाम लिए बिना केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कुछ लोगों का दस लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ उनके दोस्त भी हैं, कोई इसके बारे में बात नहीं कर रहा है।
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने आगे कहा कि इस सरकार ने हर एक चीज पर जीएसटी लगा दिया है, दुनिया में 39 देश फ्री में शिक्षा देते हैं। 16 देशों में बोरजगारी भत्ता दिया जाता है और डेनमार्क,नॉर्वे और कनाड़ा में फ्री में शिक्षा दी जाती है। इस दौरान केजरीवाल ने मांग करते हुए कहा कि जब तक किसी को रोजगार ना मिल जाए उस बेरोजगार युवा को रोजगार भत्ता मिले।
यह भी पढ़ें- गुजरात में भी केजरीवाल ने किया फ्री बिजली का वादा, फ्री रेवड़ी को बताया भगवान का प्रसाद
वहीं भाजपा और कांग्रेस पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जिन लोगों ने अपने दोस्तों के कर्ज माफ किए, उसको लेकर कानून लाया जाए और इनको देश का गद्दार घोषित किया जाए। साथ ही भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले यह उनके दोस्त थे। अब इनके दोस्त हैं।
केजरीवाल ने इसकी भी मांग की कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि जिन लोगों के कर्जा माफ किए गए हैं, उन्होंने इनकी पार्टी को कितना चंदा दिया है। उन्होंने दावा किया कि एक पार्टी है जो परिवारवाद करती है, एक पार्टी दोस्तवाद करती है, लेकिन हम इस देश में भारतवाद करेंगे।