आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एलडीए में कार्रवाई के बाद भी कुछ बाबू व इंजीनियर सुधरने का नाम नहीं ले रहें। एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की चेतावनियों को हवा में उड़ाने वाले इंजीनियर व बाबूओं पर आज खुद एलडीए अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कार्रवाई की है। एलडीए में मंगलवार को आयोजित नागरिक सुविधा दिवस में आवंटियों द्वारा दौड़ाए जाने व भ्रष्टाचार की शिकायत किए जाने के बाद कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जोन दो के जूनियर इंजीनियर के अलावा एक अनुभाग अधिकारी व तीन बाबू पर कार्रवाई की है। साथ ही कमिश्नर ने आज साफ तौर पर एलडीए व नगर निगम समेत अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता का काम बेवजह रोकने व उन्हें परेशान करने वाले सुधर जाएं या फिर सीधे निलंबित होने के लिए तैयार रहें।
यह भी पढ़ें- एक करोड़ की वसूली व प्लॉटों की फर्जी रजिस्ट्री मामले में LDA VC ने दो बाबूओं को किया बर्खास्त, मचा हड़कंप
नागरिक सुविधा दिवस में आज एलडीए व अन्य विभागों के करीब 80 मामलों की सुनवाई कमिश्नर, डीएम, एलडीए वीसी व नगर आयुक्त समेत अन्य अफसरों ने की। इस दौरान कामों में मनमानी व लापरवाही सामने आने पर मण्डलायुक्त ने अभियंत्रण जोन दो के जेई एसके सिंह, जानकीपुरम योजना के अनुभाग अधिकारी वीरेंद्र यादव, कनिष्ठ लिपिक अमित श्रीवास्तव व व्यवसायिक सेल के बाबू राजीव गौड़ को कड़ी फटकार लगाते हुए चारों को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने का आदेश दिया। इसके अलावा पूर्व में निलंबित होने के बाद भी जानकीपुरम योजना के एक आवंटी की महीनों से फाइल दबाने वाले बाबू राजीव दिग्वे के खिलाफ एक और चार्जशीट जारी करने का भी वीसी को निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें- पहली समीक्षा बैठक में LDA VC इंद्रमणि त्रिपाठी की अफसर-कर्मियों को चेतावनी, तीन दिन से ज्यादा फाइल रोकने पर होगी कार्रवाई, आवंटियों को तीसरा चक्कर लगवाने वालों की भी खैर नहीं
शिकायत पर कानूनगो को भी मिला आरोप पत्र
वहीं मोहनलालगंज के भटपुरा गांव के कानूनगो हरिन्दर कुमार की भ्रष्टाचार व लापरवाही की शिकायत मिलने पर रोशन जैकब ने तत्काल एसडीएम मोहनलालगंज से फोन पर वार्ता कर कानूनगो के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
समय से शिकायतें निपटाकर कराएं अवगत: रोशन जैकब
आज कमिश्नर ने एलडीए समेत अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जनता से जुड़े प्रकरणों को बेवजह लंबित रखेंगे तो सीधे निलंबित कर दिए जाएंगे। साथ ही कमिश्नर ने नागरिक सुविधा दिवस में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज मिलने वाले सभी शिकायत व प्रार्थना प़त्रों की विभागवार सूची तैयार कराएं। इसके साथ ही समस्त प्रार्थना पत्रों का ससमय निस्तारण करते हुए इसका फीडबैक भी उन्हें दे।
यह भी पढ़ें- काम के दौरान मारपीट मामले में अब पुलिस ने LDA से पूछा, ठेकेदारों को लिखा-पढ़ी में टेंडर दिया था या नहीं?
80 में से 62 मामले एलडीए से जुड़े: कमिश्नर
कमिश्नर ने बताया कि आज के नागरिक सुविधा दिवस में कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 16 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। बाकी मामलों को संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए भेजा गया है। 80 में से अकेले एलडीए के 62 मामले, जबकि जिला प्रशासन के चार, नगर निगम के आठ, पुलिस विभाग के दो और जलकल, लोक निर्माण विभाग, ट्रैफिक व शिक्षा विभाग के एक-एक मामले थे।
सालों से अटकी कॉस्टिंग घंटों में हुई
वहीं आज नागरिक सुविधा दिवस में एलडीए के भवन व प्लॉटों की रजिस्ट्री के चार ऐसे मामले कमिश्नर के सामने जिसे अधिकारी व बाबू सालों से लटकाए हुए थे। कमिश्नर ने इस पर भी नाराजगी जाहिर की जिसके बाद कमिश्नर के सामने ही फाइलों की कॉस्टिंग हुई और इंद्रमणि त्रिपाठी ने खुद हस्ताक्षर कर रजिस्ट्री कराने के लिए मातहतों को निर्देशित किया।
जनता को विभागों के न काटने पड़े चक्कर: DM
नागरिक सुविधा दिवस के महत्व पर जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि जनता को आए दिन जीवन यापन से जुड़ी छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए भी कई विभागों में चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे सरकार के आम जनता में नकारात्मक भाव पैदा होता है। नागरिक सुविधा दिवस के माध्यम से हमारा प्रयास है कि लोगों को अपनी समस्याओं के लिए बार-बार विभागों का चक्कर न काटने पड़े और एक बार मे ही उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा सके।
यह भी पढ़ें- #RUExpose: बैठकों में अफसर करते रहें भविष्य की बड़ी-बड़ी बातें, इंजीनियर-कर्मियों ने कम्युनिटी सेंटरों में खेलकर वर्तमान में लगा दिया LDA को करोड़ों का चूना!
कमिश्नर, डीएम व एलडीए वीसी के अलावा नगरिक सुविधा दिवस में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा समेत अन्य विभागों के अफसर कर्मी मौजूद रहें।
एलडीए में मिली सात मृतक आश्रितों को नौकरी
वहीं आज एलडीए में सात मृतक आश्रितों को सेवायोजित किया गया। इस मौके पर एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार ने नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयीं। साथ ही पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह्न करने की शपथ भी दिलायी गयी। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अर्जित अग्रवाल को मानचित्रकार, सतेन्द्र कुमार को अनुचर, प्रथम को अमीन, दीपक सिंह को अनुचर, दिलीप यादव को अनुचर, वामिस को माली और अमन निगम को अनुचर के पद पर नियुक्ति दी गयी है। इस मौके अधिष्ठान के अनुभाग अधिकारी राकेश चतुर्वेदी भी उपस्थित रहें।