आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बिजली विभाग की मनमानी को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। आप ने आज कहा है कि कोरोना काल के इस दौर में जहां देश के अन्य प्रदेशों में जनता को राहत देने के लिए उनके बिजली के बिल माफ किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यूपी का बिजली विभाग भार वृद्धि के नाम पर जनता को ठगने का नया फॉर्मूला ला रहा है।
आज अपने एक बयान में आप के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बिजली द्वारा उपभोक्ताओं की भार वृद्धि को लेकर शुरू होने जा रहे अभियान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे ठगी का नया फार्मूला बताया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जब दूसरे प्रदेशों में बिजली बिल माफ हो रहे तो यूपी में उपभोक्ताओं से वसूली की तैयारी हो रही है। बिजली कनेक्शन का भार बढ़ाने के नाम पर उपभोक्ताओं पर भार बढ़ाया जा रहा।
मनमानी वसूली में लगा रहता है बिजली विभाग का पूरा ध्यान
गंभीर आरोप लगाते हुए वैभव ने कहा कि बिजली विभाग का जोर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने पर नहीं, बल्कि उसका पूरा ध्यान मनमानी वसूली पर लगा रहता है। इसी कड़ी में इस बार भार वद्धि के लिए अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से वसूली की योजना बनाई गई है।
केजरीवाल सरकार से सीखे योगी सरकार
आप प्रवक्ता ने नसीहत देते हुए कहा कि योगी सरकार को कजरीवाल सरकार से सीखना चाहिए कोरोनाकाल में लोगों किस तरह से राहत दी जाती है। साथ ही दिल्ली में हर परिवार के लिए तीन सौ यूनिट बिजली फ्री है।
फोर जी मीटर से कहीं आने न लगे चार गुना बिल
वहीं वैभव माहेश्वरी ने योगी सरकार की नए मीटर लगाने की तैयारी पर भी आज सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पहले स्मार्ट मीटर लगे तो तीन गुना बिल आने लगे। अब विभाग फोर जी मीटर लगाने की योजना बना रहा है। पुराने इतिहास को देखें तो जनता में डर है कि कहीं फोर जी मीटर से चार गुना बिल न आने लगे। ऐसे में जब तक इन मीटरों की विश्वसनियता पूरी तरह से परख न ली जाए, इनका इस्तेमाल न हो। साथ ही इस बार यूपी की जनता को मीटर लगाने से पहले यह आश्वस्त किया जाए कि नया मीटर नई तकनीक के नाम पर उनसे अतिरिक्त चार्ज करके उनकी गाढ़ी कमाई लूटने का काम नहीं करेगा।
यूपी में मुफ्त में आप की सरकार देगी तीन सौ यूनिट बिजली
साथ ही वैभव ने कहा कि दिल्ली की तरह यूपी की जनता को भी तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली पाने का अधिकार है। योगी सरकार यह अधिकार उन्हें नहीं दे रही, लेकिन यूपी में आप की सरकार बनते हुए उपभोक्ताओं को हर महीने तीन सौ यूनिट बिजली हर महिने मु्फ्त दी जाएगी।