आरयू, इंटरनेशनल डेस्क। जापान में मंगलवार को शक्तिशाली भूकंप आया है। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई।जिसके बाद टोक्यो के दक्षिण में स्थित सुदूर द्वीपों के समूह के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की, हालांकि भूकंप से अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि मंगलवार सुबह इजू द्वीप के तटीय निवासियों पर 5.9 तीव्रता का भूकंप आया और उसने कुछ ही मिनटों में क्षेत्र में एक मीटर तक की लहरें उठने की चेतावनी जारी की। वहीं पिछले महीने दक्षिणी जापान के मियाजाकी प्रान्त में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप में कम से कम 16 लोग घायल हो गए थे। साथ ही 50 सेंटीमीटर तक ऊंची सुनामी की छोटी लहरें बनने लगीं, जो लगभग आधे घंटे बाद जापान के तट तक पहुंच गईं थी।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान-अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में महसूस हुए झटके
इस घटना के बाद जापान मेटियोरोलिजकल एजेंसी (जेएमए) ने पहली बार मेगाक्वेक अलर्ट जारी किया था। जापान में यह पहला मौका है जब इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई। इस भूकंप का सेंटर समुद्र तट से दूर और लगभग 25 किलोमीटर अंडरग्राउंड समुद्री गर्त नानकाई ट्रफ के पास था। नानकाई ट्रफ के नीचे एक बड़ा फॉल्ट जोन है।