आरयू इंटरनेशनल डेस्क। जापान में एक विमान की आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग करवायी गई। दरअसल जेटस्टार जापान कंपनी द्वारा संचालित एक घरेलू विमान में अंतरराष्ट्रीय कॉलर ने बम होने की धमकी दी। जिसके बाद शनिवार को केंद्रीय आइची प्रांत के एक हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जिसके बाद विमान में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। विमान में सवार 136 यात्री और चालक दल के छह सदस्य को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के हवाले से बताया गया कि पुलिस और हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार सुबह करीब 7.40 बजे चूबु सेंट्रायर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग हुई। विमान के आपात स्थिति में उतरने के बाद भागने के दौरान कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है।
वहीं जांचकर्ताओं ने कहा कि सुबह छह बजे के आस-पास एक अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल आया, जिसमें विमान में बम रखने का दावा किया गया। चूबू हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बम की सूचना मिलने के बाद दक्षिण-पश्चिमी शहर फुकुओका जाने वाली घरेलू उड़ान को चुबु हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया। इसके बाद 142 लोगों जिनमें 136 यात्रियों और चालक के साथ ही छह सदस्य शामिल थे, सभी को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की यात्रियों से भरी फ्लाइट में फिर आई खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
वहीं इस मामले में एनएचके ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि उस व्यक्ति ने विमान के कार्गो होल्ड में 100 किलोग्राम (220 पाउंड) प्लास्टिक विस्फोटक रखने का दावा किया और प्रबंधक से बात करने की मांग की, या वह उन्हें उड़ा देगा। वहीं जांच में विमान में कोई विस्फोटक नहीं मिला है। एनएचके के अनुसार विमान से उतरते समय एक व्यक्ति को मामूली रूप से चोट आई है। इस दौरान यात्रियों के आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकलने का फुटेज भी सामने आया है।