आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट का गुरुवार को शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। 23 जनवरी को होने वाली यूपीटेट का एडमिट कार्ड निर्धारित तिथि 12 जनवरी बुधवार से एक दिन की देर के बाद आज दोपहर जारी हुआ है। अभ्यर्थी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर यहां से सीधे क्लिक कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर यहां से क्लिक कर सीधे जाने के बाद यूपीटीईटी के लिंक पर क्लिक करें। यूपीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड नाम के लिंक पर क्लिक अपना डिटेल्स भरें और इसके बाद यूपीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। प्रिंट आउट भी निकाल लें।
हालांकि शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड के आते ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को होने के चलते वेबसाइट काफी धीरी हो गयी है। ऐसे में अगर वेबसाइट न खुले तो आप कुछ मिनटों बाद यही प्रक्रिया दोहरा कर अपना प्रवेश पत्र डाउन लोड कर सकते हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह दस से 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 से पांच बजे के बीच संपन्न होगी।
पहली पाली की परीक्षा 2532 केंद्रों पर होगी, जिसमें 1291628 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली 1733 केंद्रों पर होगी, जिसमें 873553 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पिछली बार की अपेक्षा इस बार पहली पाली में 22 और दूसरी पाली में 14 केंद्र कम हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- एक महीने में नहीं, UPTET की परीक्षा जनवरी में ही होगी, परीक्षार्थियों की बढ़ी चिंता
उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा बीते साल 28 नवंबर को ही होने वाली थी, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका पेपर लीक होने के बाद यूपीटीईटी 2021 को स्थागित करना पड़ा था। अब यह परीक्षा 23 जनवरी को होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को दोपहर बाद अपलोड कर दिए गए हैं।
वहीं तय नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अन्य किसी माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय के 30 मिनट बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति या संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य/सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। इन प्रपत्रों के न दिखाने पर अभ्यर्थी को किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश का भली भांति अध्ययन जरूर करें।